दीपक चाहर ने भरे स्टेडियम में सबके सामने मंगेतर को प्रपोज किया

1116

Dubai: IPL 2021 में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स पंजाब से मात खा गया हो पर मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के 29 साल के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने अपनी मंगेतर जया भारद्वाज को प्रपोज किया। जया भारद्वाज बिग बॉस फेम सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन है।दीपक ने स्टेडियम में सबके सामने जया को अंगूठी पहनाई। दीपक और जया काफी दिनों से रिलेशनशिप में हैं। दीपक चाहर बॉलीवुड एक्‍ट्रेस मालती चाहर के भाई हैं।

IPL के दूसरे लेग में दीपक अपनी गेंदबाजी से कमाल नहीं दिखा पाए हैं। दीपक ICC टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज के रुप में सबसे प्रबल दावेदार थे। लेकिन उनका चयन टीम में नहीं किया गया। अभी कुछ दिन पहले श्रीलंका दौरे पर दीपक ने अपने बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया था।

चेन्नई सुपर किंग्स के इस तेज गेंदबाज ने भारत के लिए टी-20 में सबसे अच्छी गेंदबाजी की है। उन्होंने बांग्‍लादेश के ख‍िलाफ 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे। ये किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज का टी-20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

जया के भाई सिद्धार्थ टीवी का चर्चित नाम

दीपक की गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज के भाई सिद्धार्थ भारद्वाज टीवी की दुनिया का जाना-पहचाना नाम हैं। वह ‘बिग बॉस 5’ के साथ ही ‘स्‍प्‍ल‍िट्सविला 2’ में भी नजर आ चुके हैं।

दीपक चाहर के चचेरे भाई राहुल चाहर मुंबई इंडियंस के लिए IPL में खेलते हैं। राहुल का चयन टी-20 वर्ल्ड कप के लिए हुआ है।

देखिए ट्वीट और मज़ा लीजिए-