IAS Amit Kataria: वेतन डेढ़ लाख मासिक ,लेते हैं 1 रूपया, ऐसे चर्चित IAS अफसर की छत्तीसगढ़ वापसी

847
IAS Amit Kataria

IAS Amit Kataria: वेतन डेढ़ लाख मासिक ,लेते हैं 1 रूपया, ऐसे चर्चित  IAS अफसर की छत्तीसगढ़ वापसी!

छत्तीसगढ़ के चर्चित आईएएस अधिकारी अमित कटारिया केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौट आए हैं।आईएएस अफसर अमित कटारिया मंगलवार को मंत्रालय में अपनी ज्वाइनिंग दी। इस दौरान उन्होंने मुख्य सचिव अमिताभ जैन से मुलाकात की। बात दें कि अमित कटारिया 2004 बैच के अधिकारी हैं। वे रायपुर और बस्तर में अहम पदों पर थे। 2017 से कटारिया केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। इसके बाद एक बार फिर वे छत्तीसगढ़ लौट आए हैं। नौकरी के शुरुआती दौर में आईएएस कटारिया केवल एक रुपए तनख्वाह लेते थे। 2004 बैच के IAS अमित कटारिया 2017 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गये थे।

Chhattisgarh लौटे IAS अमित कटारिया: एक रुपये लेते थे सैलरी, काला चश्मा पहनकर PM Modi से मिलाए थे हाथ, मचा था बवाल - INN24NEWSIAS Amit Kataria

आईएएस अधिकारी अमित कटारिया जितने दिन छत्तीसगढ़ में रहे चर्चा में ही रहे। अमित कटारिया 2016 में सुर्खियों में आए थे उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान काला चश्मा पहन रखा था। इस दौरान वे बस्तर में कलेक्टर के पद पर थे। इस घटना को लेकर नोटिस भी जारी किया गया था। इसके बाद से कटारिया चर्चा में रहे।

इस IAS ने काला चश्मा पहनकर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की थी, जानिए कौन सी डिग्री है इनके पास - ias officer amit kataria on central deputation in modi government apa rnaj83 -

गुड़गांव के रहने वाले अमित कटारिया ने दिल्ली से आईआईटी की है। बीटेक की पढ़ाई के दौरान ही उन्हें नौकरी का ऑफर मिला था। लेकिन वे आईएएस बनना चाहते थे। कटारिया कारोबारी परिवार से हैं। अमित कटारिया के परिवार का दिल्ली और उसके आसपास रियल एस्टेट का व्यवसाय है। उनकी पत्नी एक पेशेवर पायलट हैं।

कौन हैं 1 रुपए सैलरी लेने वाले IAS, कहां से की है पढ़ाई? – TV9 Bharatvarsh
बताया जाता है  कि आईएएस अफसर अमित कटारिया को उनके पोस्ट के आधार पर 56 हजार बेसिक पे मिलता है. इसके साथ ही उन्हें कई अन्य भत्ते भी मिलते हैं. साल 2021 के रिकॉर्ड के मुताबिक़, अमित कटारिया की मासिक  सैलरी एक लाख 47 हजार रुपए है. लेकिन अमित कटारिया सैलरी के तौर पर सिर्फ एक रुपए लेते हैं. जब उनसे इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वो देश सेवा के लिए अफसर बने हैं. अगर उनकी वजह से देश का हित होता हो, तो यही उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है.