Asaduddin Owaisi: विधानसभा चुनाव में सियासी जमीन तैयार करने में जुटे ओवैसी,पार्टी नेताओं की दावतों का दौर

674

Asaduddin Owaisi: विधानसभा चुनाव में सियासी जमीन तैयार करने में जुटे ओवैसी,पार्टी नेताओं की दावतों का दौर

भोपाल: एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी अगले साल प्रदेश में होने वाले चुनाव में सियासी जमीन तैयार करने में जुट गए है। कोशिश हो रही है कि बिरयानी के बहाने सियासी जमीन मजबूत की जाए। मध्यप्रदेश के कई शहरों में इसे अमलीजामा पहनाया जा रहा है।

ओवैसी की पार्टी के नेता भोपाल सहित कई शहरों में दावत पर लोगो को बुलाकर अपनी पार्टी से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

मध्यप्रदेश में असदुद्दीन ओवैसी कई दौरे कर चुके हैं। पार्टी फिलहाल मेगा मेंबरशिप का अभियान चला रही है। अब तक पार्टी ने मध्यप्रदेश में 1 लाख से ज्यादा सदस्य बना लिए हैं। अकेले भोपाल की नरेला विधानसभा सीट पर एआईएमआईएम ने 25 हजार से ज्यादा सदस्य जोड़ लिए हैं। फिलहाल एआईएमआईएम चुनाव के पहले तक 10 लाख से भी ज्यादा मेंबर बनाने का टारगेट लेकर चल रही है।

*50 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी* 

माना यह भी जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम प्रदेश की 50 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। भोपाल, इंदौर,जबलपुर, खंडवा, खरगौन, बुरहानपुर, उज्जैन, शाजापुर, देवास जैसे जिलो में कुछ दावेदारों ने काम करना भी शुरू कर दिया है। पार्टी के नेता मानते हैं कि कांग्रेस ने मुसलमानों के साथ बेवफाई की है। लिहाजा अब वफादारी का वक्त औवेसी के साथ है।

*कांग्रेस नेताओ में चिंता* 

असल में एमपी में एआईएमआईएम की एंट्री को लेकर कांग्रेस सहमी हुई है। कांग्रेस को लगता है कि यदि ओबैसी की पार्टी विधानसभा चुनाव में उतरी तो सबसे बड़ा नुक्सान कांग्रेस को ही होगा, क्योंकि मध्यप्रदेश में सिर्फ कांग्रेस के पास ही दो मुसलमान विधायक हैं, वो भी भोपाल में। ओवैसी ने नगर निगम चुनाव के दौरान एमपी में पिछले दौरे में अपने तेवर साफ कर दिए थे। बुरहानपुर में ओबैसी की पार्टी की मेयर उम्मीदवार को 10274 वोट मिले जबकि बीजेपी और कांग्रेस के बीच हार का अंतर सिर्फ 500 वोटों का था।