Ashneer Grover Freaked Out : अश्नीर का ट्वीट ‘इंदौर से सॉरी, लेकिन किसी नेता के लिए नहीं!’

शिकायत की जानकारी मिलने पर अश्नीर ग्रोवर बौखलाए

715

Ashneer Grover Freaked Out : अश्नीर का ट्वीट ‘इंदौर से सॉरी, लेकिन किसी नेता के लिए नहीं!’

इंदौर। ‘इंदौर ने स्वच्छता अवॉर्ड खरीदा है’ ये कहकर विवादों में आए अश्नीर ग्रोवर को जब अपने खिलाफ मामला दर्ज होने की जानकारी मिली तो उन्होंने ट्वीट करके बौखलाते हुए अपना पक्ष रखा। उन्होंने इंदौर के लोगों को अच्छा बताया पर नेताओं के प्रति खेद व्यक्त करने से कन्नी काट ली। उन्होंने कहा कि वो एक मजाक वाला प्रसंग था कोई अपराध नहीं था। लेकिन, पसंदीदा शहर के बारे में उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें इंदौर के मुकाबले भोपाल ज्यादा अच्छा लगता है।

अश्नीर ग्रोवर ने ट्वीट किया कि ‘क्षमा मांगना। खेद नहीं! इंदौर के लिए खेद है। आप बहुत अच्छे लोग हैं और ये शहर भी अच्छा हैं। लेकिन, हर जगह के नेताओं को कोई राहत नहीं! भोपाल बनाम इंदौर पर हंसी-मजाक में दिए गए बयान पर अनावश्यक राजनीति हो रही है। जहां दर्शकों को मज़ा आया, जो कोई अपराध नहीं था। किसी ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया। वहां कोई नाराज होने वाला भी मौजूद नहीं था।

किसी नेता के लिए कभी खेद नहीं। किसी भी पक्ष के लिए खेद नहीं। एफआईआर कर लो, केस कर लो, कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं पीछे हटने वाला व्यक्ति नहीं हूं और न मुझे धमकाया जा सकता है। जहां कुछ नहीं है, वहां मुद्दा तो न बनाएं। यह चुनावी साल हो सकता है, लेकिन लोग समझदार हैं। इंदौरी लोग सुपर स्मार्ट है। मैं जब चाहूं, जितनी बार चाहूं इंदौर आऊंगा और इंदौरी मेहमान नवाजी पर मुझे भरोसा है।

… और हां भोपाल बनाम इंदौर पर मेरा पसंदीदा भोपाल ही है। मेरे लिए भोपाल को निचले स्तर पर रखना बेईमानी होगी। जबकि, मुझे लगता है कि यह न केवल मध्य प्रदेश का, बल्कि भारत का सबसे अच्छा शहर है। चिल!’

 

क्या था ये मामला

उल्लेखनीय है कि अश्नीर ग्रोवर जैन समाज के एक कार्यक्रम में भाग लेने रविवार को इंदौर आए थे। इस दौरान उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर यह विवादास्पद टिप्पणी की। उनके इस बयान के बाद इंदौरवासियों ने उनकी हूटिंग भी। ग्रोवर की टिप्पणी पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इस तरह के फ्राॅड लोगों को कार्यक्रमों में बुलाने से आयोजकों को बचना चाहिए।

उन्होंने कहा कि ग्रोवर के खिलाफ मानहानि का केस लगाया जाएगा। अश्नीर ने कहा कि दो-तीन बार से सुन रहा हूँ कि इंदौर सफाई में नंबर वन है। सड़कों से रैपर उठाना सफाई नहीं होती। मुझे तो लगता है कि इंदौर ने स्वच्छता सर्वे खरीद रखा है। इसके बाद कार्यक्रम मेें मौजूद कुछ युवकों ने ग्रोवर की हुटिंग की, लेकिन ग्रोवर लगातार सफाई व्यवस्था को कोसते रहे। आश्चर्य की बात यह कि आयोजकों ने भी उन्हें गलत टिप्पणी पर नहीं रोका।