Ashneer Grover’s Bad Words : अश्नीर ग्रोवर ने कहा ‘इंदौर ने स्वच्छता अवॉर्ड खरीदा!’
Indore : इंदौर शहर को लगातार 6 बार मिले स्वच्छता अवार्ड पर भारत-पे (Bharat Pay) के पूर्व सह फाउंडर अश्नीर ग्रोवर ने एक कार्यक्रम के दौरान विवादास्पद टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि इंदौर ने स्वच्छता अवार्ड खरीदा है। उनके इस बयान की आलोचना हुई। जनता ने उनकी हूटिंग की और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि अश्नीर ग्रोवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
अश्नीर ग्रोवर जैन समाज के एक कार्यक्रम में भाग लेने इंदौर आए थे। इस दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर यह विवादास्पद टिप्पणी की। इसके बाद इंदौरवासियों ने उनकी हूटिंग कर दी। ग्रोवर की टिप्पणी पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इस तरह के फ्राॅड लोगों को कार्यक्रमों में बुलाने से आयोजकों को बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रोवर के खिलाफ मानहानि का केस लगाया जाएगा।
अश्नीर ने कहा कि दो-तीन बार से सुन रहा हूँ कि इंदौर सफाई में नंबर वन है। सड़कों से रैपर उठाना सफाई नहीं होती। मुझे तो लगता है कि इंदौर ने स्वच्छता सर्वे खरीद रखा है। इसके बाद कार्यक्रम मेें मौजूद कुछ युवकों ने ग्रोवर की हुटिंग की, लेकिन ग्रोवर लगातार सफाई व्यवस्था को कोसतेे रहे। आश्चर्य की बात यह कि आयोजकों ने भी उन्हें गलत टिप्पणी पर नहीं रोका।
एफआईआर कराएंगे
अश्नीर की टिप्पणी से नाराज महापौर ने कहा कि इस तरह के फ्राॅड लोगों को बुलाने से पहले आयोजकों को सोचना चाहिए। यह इंदौरवासियों का अपमान है। ग्रोवर को इस तरह की बात नहीं करना चाहिए थी। उनके खिलाफ मानहानि की कार्यवाही की जाएगी और एफआईआर भी दर्ज कराएंगे।
बात यहां से विवादास्पद हुई
रविवार को कार्यक्रम में एक व्यक्ति ने ग्रोवर से पूछा कि आपने भोपाल की काफी तारीफ की, हमसे क्या नाराजगी है? इस पर उन्होंने कहा कि लोग जहां जाते हैं, वहां की तारीफ करने लगते हैं कि गजब का शहर है, मैंने आज तक ऐसा शहर नहीं देखा। मेरे साथ दिक्कत यह है कि तीन साल सुन लिया, चार साल सुन लिया कि इंदौर बड़ा ही साफ शहर है। उनके यह कहने सवाल करने वाला व्यक्ति इंदौर की सफाई का रिकार्ड बताते हुए वहां मौजूद जनता से तालियां बजवाता है। तालियों की आवाज सुनते ही अशनीर ने कहा कि तुमने यह सर्वे खरीदा है। यह बात सुनकर लोग जोर-जोर से नो-नो कहने लगे। फिर अशनीर ने बताया कि अरे भाई, क्लीनेस्ट में सिर्फ चिप्स के पैकेट को नहीं गिनते हैं, मलबे को भी गिनते हैं। हर जगह निर्माण कार्य चल रहा है।
माहौल बदलते देख ग्रोवर ने यू-टर्न लेते हुए कहा कि यहां निर्माण कार्य काफी चलते हैं। मैं नहीं बोल रहा कि गंदगी है। अगर फिर भी मुझसे पूछा जाए तो मैं कहूंगा कि भोपाल ज्यादा बेहतर है। भोपाल में मेट्रो नहीं बना रहे हैं, जहां बना रहे हैं वहां मैं गया नहीं।
उन्होंने इंदौर के नाइट कल्चर पर सवाल उठाया। अश्नीर ने कहा कि लोग बोलते हैं कि भोपाल में रात 10 बजे के बाद करने को कुछ नहीं होता। मैं स्वीकार्य करता हूं। मैं वैसे भी दारू नहीं पीता तो मेरे पास भी 10 बजे के बाद करने को कुछ नहीं होता। इंदौर में 10 बजे के बाद जो हरकतें हो रहीं है, इसकी वजह से मुझे भोपाल पंसद है।
महापौर ने नाराजगी बताई
महापौर ने कहा कि आयोजकों को ऐसे फ्राड लोगों को बुलाने से बचना चाहिए। यह इंदौर के साथ इंदौरवसियों का भी अपमान है। इस तरह की टिप्पणी करने पर अश्नीर ग्रोवर के खिलाफ मानहानि की कार्रवाई सहित एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।