Ashok Award: MP के पूर्व IAS अधिकारी और सुप्रसिद्ध लेखक राजीव शर्मा को मिला देश का प्रतिष्ठित अशोक सम्मान, दिल्ली में 29 सितंबर को भव्य समारोह में होंगे अलंकृत

1210

Ashok Award: MP के पूर्व IAS अधिकारी और सुप्रसिद्ध लेखक राजीव शर्मा को मिला देश का प्रतिष्ठित अशोक सम्मान, दिल्ली में 29 सितंबर को भव्य समारोह में होंगे अलंकृत

भोपाल: MP के पूर्व IAS अधिकारी और सुप्रसिद्ध लेखक राजीव शर्मा को देश के प्रतिष्ठित अशोक सम्मान के लिए चयनित किया गया है। नई दिल्ली में 29 सितंबर को आयोजित एक भव्य समारोह में उन्हें इस सम्मान से नवाजा जाएगा।

नई दिल्ली के इंडिया हैबिटैट सेंटर में आगामी 29 सितंबर को अपराह्न 3:30 बजे आयोजित एक भव्य और गरिमामय समारोह में मप्र के पूर्व IAS अधिकारी राजीव शर्मा अशोक सम्मान से अलंकृत होंगे.

चार्ल्स वॉल्टर कौंसिल ऑफ़ इनोवेशन एण्ड रिसर्च द्वारा स्थापित ये महत्वपूर्ण पुरस्कार लोक सेवा में असाधारण कार्य के लिये प्रशासन और सैन्य अधिकारियों को दिया जाता है। भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय जस्टिस बालकृष्णन की अध्यक्षता वाली जूरी ने देश भर के चुनिंदा अधिकारियों के नाम तय किये है।

अलंकरण समारोह श्री शेखर दत्त पूर्व रक्षा सचिव और पूर्व राज्यपाल छत्तीसगढ़ के मुख्य आतिथ्य और केंद्रीय राज्य मंत्री श्री आर के रंजन सिंह, सिक्किम के राज्यपाल श्री घेड़याल की गरिमामय उपस्थिति में होगा।

बता दे की एमपी कैडर में 2003 बैच के IAS अधिकारी रहे राजीव शर्मा अपने जनोन्मुखी प्रशासन के लिये जाने जाते हैं .फुटबॉल क्रांति, जल क्रांति जैसे उनके अनेक नवाचारों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने सराहना की है। इसके अलावा उनकी एक पहचान लोकप्रिय कवि और उपन्यासकार के तौर पर भी है .उनके उपन्यास विद्रोही संन्यासी को 2021 में वैली ऑफ़ बुक्स अवार्ड मिल चुका है.

राजीव शर्मा मीडियावाला के लोकप्रिय कॉलम Yes Sir के नियमित स्तंभकार हैं।

मीडियावाला परिवार की ओर से राजीव शर्मा जी को हार्दिक बधाई

Flow of the Programme

Honour of Ashoka Award 2024

September 29, 2024 Sunday
India Habitat Centre
Lodhi Road, New Delhi
(Gate no. 3), Gulmohar Hall
03:00 PM Onwards

03:00 PM – High Tea

03:30 PM – Lamp Lighting with Swasti Vachanam

03:35 PM – Opening Remark, Programme Convenor, Abhishek Pandey, Co-convenor Ajay Pratap Singh

03:40 PM – Address by Honourable Chief Guest, His Excellency Shri Shekhar Dutt, SM, IAS (Retd.), Former Deputy NSA, Defence Secretary, His Excellency Governor of Chhattisgarh

03:50 PM – Speech, Guest of Honour, Dr. RK Ranjan Singh, MoS, MoE and MEA

03:55 PM – Speech, Guest of Honour, Gen. Deepak Kapoor, Former Chief of Staff, Indian Army

04:00 PM – Speech, Special Guest, Lt. Gen. SK GADEOCK

04:05 PM – Honour of Ashoka Award 2024 (commencement of conferment)

05:30 PM – Presiding Address by His Lordship Mr. Justice KG Balakrishnan (Former Chief Justice of India & Jury of Ashoka Award 2024)

05:35 PM – National Song (Vande Mataram) & Dispersal of the Gathering

🇮🇳🙏
Your excellency! Kindly Note
1. Professional attire as dress code.
2. ⁠arrival in time is appreciated.
3. ⁠kindly consent about your presence so that the momento, trophy, certificate and other required stuffs along with your entry pass can be prepared.
4. ⁠avoid if you’ve already consented.🙏