प्री नेशनल कोचिंग में उज्जैन संभाग से रतलाम के अश्वत खान का चयन

413

प्री नेशनल कोचिंग में उज्जैन संभाग से रतलाम के अश्वत खान का चयन

Ratlam : भोपाल में 66 वीं राष्ट्रीय शालेय जूडो,व्हालीबॉल, टेबलटेनिस फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 13 जून तक होगा।जिसमें रतलाम के अश्वत खान पिता जावेद खान का उज्जैन संभाग से एक मात्र खिलाड़ी का चयन फुटबॉल टीम में होने पर हर्ष व्याप्त हैं।

इस अवसर पर उनके परिवार और इष्ट मित्रों में हर्ष व्याप्त हैं उन्हें सेंट जेवियर्स स्कूल प्राचार्य संजय उपाध्याय अन्य शिक्षकों तथा जेसी बैंक डायरेक्टर वाजिद खान तथा खिलाड़ी आशीष डेनियल ने भी मुबारकबाद दी।