अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने झटके 15 विकेट

भारत ने तीन दिन के अंदर जीता नागपुर टेस्ट

622

अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने झटके 15 विकेट

नागपुर

भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को बुरी तरह हरा दिया । टीम इंडिया ने नागपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच तीन दिन के अंदर ही अपने नाम किया और चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। पहली पारी के स्कोर के आधार पर 223 रनों से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में महज 91 रनों पर सिमट गई। इसी कारण कंगारू टीम यह मुकाबला पारी और 132 रनों से हारी।

भारत के लिए इस जीत में हीरो रहे टीम के दो प्रमुख स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा। जडेजा ने जहां दोनों पारियों में कुल 7 विकेट (पहली पारी- 5,दूसरी पारी- 2) लिए वहीं अश्विन ने दूसरी पारी में 5 विकेट की बदौलत कुल 8 विकेट (पहली पारी-3,दूसरी पारी-5) झटके। रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने बल्ले से भी कमाल किया था। जडेजा ने 70 और अक्षर ने 84 रनों की पारी खेली थी। वहीं भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने पहली पारी में शतक ठोका था और 120 रन बनाए थे। उधर ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोई भी बल्लेबाज दोनों पारियों में मिलाकर 49 से अधिक रन नहीं बना सका।

संक्षिप्त स्कोर: भारत: 139.3 ओवर में 400 (रोहित शर्मा 120, अक्षर पटेल 84 *, टॉड मर्फी 7/124) ने ऑस्ट्रेलिया को 177 और 91 (स्टीव स्मिथ 25, मारनस लेबुस्चगने 17, रविचंद्रन अश्विन 5/37) को एक पारी से हराया और 132 रन।

WTC पॉइंट्स टेबल में भारत को फायदा
अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की बात करें तो टीम इंडिया का अब 58 से 62 विनिंग पर्सेंट हो गया है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को 75 पर्सेंट से 71 पर्सेंट पर आना पड़ा है। हालांकि, टेबल में ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस पर है। टीम इंडिया नंबर दो पर काबिज है। अब अगर टीम इंडिया यह सीरीज 2-0, 3-1 या 4-0 से जीतती है तो वह टेस्ट चैंपियनशिप के लगातार दूसरे संस्करण के फाइनल में जगह बना लेगी। फाइनल मुकाबला 7 जून से 11 जून तक लंदन के द ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा। 12 जून रिजर्व डे रखा गया है।

नागपुर टेस्ट में टॉस जीता था ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 177 रन बनाकर पहली पारी में सिमट गई थी। जवाब में भारत ने रोहित के शतक और जडेजा व अक्षर के अर्धशतकों की बदौलत 400 रन बनाए और 223 रनों की लीड अपने नाम की। इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 32.3 ओवर खेलकर 91 रन बना पाई और अपने सभी 10 विकेट गंवा दिए। भारतीय स्पिनर्स का इस मैच में बोलबाला रहा और 16 विकेट स्पिनर्स ने लिया। उसमें से कुल 15 विकेट सिर्फ अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने अपने नाम किए। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा।