ASI Died Of Accident: भारी वाहन की टक्कर से बाईक सवार ASI की मौत,मामला गुना जिले का!

585
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

ASI Died Of Accident: भारी वाहन की टक्कर से बाईक सवार ASI की मौत,मामला गुना जिले का!

गुना: जिले के रुठियाई क्षेत्र में नेशनल हाइवे से गुजर रहे ASI की बाईक में भारी वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में घायल ASI ने जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक चांचौड़ा पुलिस थाने में पदस्थ 50 वर्षीय ASI महाराज सिंह सहरिया शुक्रवार सुबह लगभग 11.30 बजे चांचौड़ा से अपने घर शिवपुरी की ओर जा रहे थे। रास्ते में अज्ञात वाहन ने उनकी बाईक में टक्कर मार दी। महाराज सिंह सहरिया घायल होकर सड़क पर गिर गए, तभी हाइवे से गुजर रहे राघौगढ़ तहसीलदार ASI को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि महाराज सिंह सहरिया मूलत: शिवपुरी के रहने वाले हैं और बीते 2 साल से चांचौड़ा थाने में सेवाएं दे रहे थे। उनका परिवार शिवपुरी में ही रहता है। इससे पहले महाराज सिंह ने गुना शहर कोतवाली में भी सेवाएं दी हैं। दुर्घटना में उनकी मौत की खबर मिलने पर पुलिस के कई आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे, उनके परिजनों को भी सूचना दी गई है।