ASI Suspended: वर्दी में बार बाला के साथ ठुमके लगाने वाले ASI को SP ने किया सस्पेंड 

688
DM in Action

ASI Suspended: वर्दी में बार बाला के साथ ठुमके लगाने वाले ASI को SP ने किया सस्पेंड 

भोपाल। मध्य प्रदेश के मैहर में पुलिस वर्दी में बार बाला के साथ डांस करने वाले सहायक उप निरीक्षक (ASI) सुशील कुमार अहिरवार को सस्पेंड कर दिया गया है। अहिरवार का सोशल मीडिया में बार बाला के साथ डांस करने का वीडियो वायरल होने के बाद SP सुधीर अग्रवाल ने सस्पेंशन आदेश जारी किए है।

प्राप्त जानकारी अनुसार 25 अप्रैल के बताए जा रहे वायरल वीडियो में ASI वर्दी में बार बाला के साथ ठुमके लगा रहे थे।

IMG 20240428 WA0013

बता दे कि 26 अप्रैल को इस क्षेत्र में लोकसभा चुनाव की वोटिंग का दिन था। उसकी एक दिन पहले रात का यह वीडियो बताया जा रहा है जिस रात SP ने सभी पुलिस अधिकारी को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए थे।