ASP Transfer List: एक महीने से अटकी पड़ी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले की फाईल,कोई 20 अफसरों के नाम है सूचि में 

580

ASP Transfer List: एक महीने से अटकी पड़ी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादले की फाईल,कोई 20 अफसरों के नाम है सूचि में 

भोपाल:प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों (ASP) के तबादलें की तैयारी पुलिस मुख्यालय ने कर ली है, लेकिन पिछले एक महीने से यह फाइल एक ही जगह पर अटकी पड़ी हुई है। प्रदेश में करीब दो दर्जन एएसपी रेंक के अफसरों के तबादलों की यह लिस्ट है। इसमें में कई अफसर जोड़-तोड करने में जुटे हुए हैं, जिसके चलते यह फाइल अटक गई है।

पुलिस मुख्यालय के सूत्रों की मानी जाए तो पिछले महीने दो दर्जन एएसपी के तबादले का प्रस्ताव तैयार किया था। यह फाइल डीजीपी के पास तक पहुंच गई है, लेकिन यहां से वापस फाइल नहीं आई है। ऐसा माना जा रहा है इस फाइल में जिन अफसरों के नाम शामिल हैं, उनके कारण फाईल फिलहाल आगे नहीं बढ़ पा रही है। डीजीपी के स्वीकृति के बाद ही तबादले की यह फाइल गृह विभाग को भेजी जाएगी।

 *ASP के चलते DSP के तबादले भी अटके* 

इधर एएसपी के तबादलों की फाईल अटक जाने से डीएसपी रेंक के अफसरों के तबादलों की फाइल अटक गई है। प्रशासन शाखा डीएसपी की तबादला सूची बना चुका है, जिसमें 50 से ज्यादा अफसरों के नाम शामिल हैं। ऐसा माना जा रहा है कि पहले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के तबादला आदेश जारी होंगे, इसके बाद ही डीएसपी के तबादला आदेश जारी होंगे।