Assistant Engineer Suspend: अस्पताल निर्माण में गंभीर वित्तीय अनियमितताएं पाई गई

856

भोपाल: राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर ग्वालियर में 100 बिस्तर के चिकित्सा महाविद्यालय निर्माण परियोजना के संबंध में प्रदीप अष्टपुत्रे सहायक यंत्री और प्रभारी संभागीय परियोजना यंत्री PIU के विरुद्ध गंभीर वित्तीय अनियमितताएं के आरोप में निलंबित कर दिया है।

WhatsApp Image 2022 05 09 at 9.12.32 PM

आरोप है कि पुराना भवन तोड़ने के लिए जहां नियमानुसार नीलामी कर शासकीय आय प्राप्त की जाना थी वहीं नीलामी ना कर पुराना भवन तोड़ना है तो लगभग रुपए ₹80 लाख का भुगतान किया गया तथा अनुमानित 1 करोड़ रुपए की उपयोगी मलबे की अफरा तफरी की गई।

इस संबंध में राज्य शासन द्वारा जांच करने पर प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर प्रदीप को सस्पेंड कर दिया गया है।

उनका प्रभार अजय जैन परियोजना यंत्री को अतिरिक्त रूप से दिया गया है।

निलंबन अवधि में प्रदीप का मुख्यालय कार्यालय परियोजना कार्यालय भोपाल रहेगा तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।