
Assistant Excise Commissioner suspended: सहायक आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित निलंबित, देवास के शराब ठेकेदार आत्महत्या मामले में बड़ा एक्शन
देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में 8 नवंबर को हुए शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना सुसाइड केस में सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है। सीएम मोहन यादव के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि दिवंगत ठेकेदार ने आत्महत्या से पहले रिकॉर्ड किए एक वीडियो में अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय आबकारी आयुक्त कार्यालय, ग्वालियर निर्धारित किया गया है. कार्रवाई तब हुई जब ठेकेदार दिनेश मकवाना की आत्महत्या के 27 दिनों बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
देवास जिले में एक मदिरा ठेकेदार द्वारा आत्महत्या के पूर्व बनाए गए वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए देवास की प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। उनके विरुद्ध जांच भी की जा रही है। यह प्रकरण प्रथम दृष्ट्या अत्यंत गंभीर श्रेणी का है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 6, 2025
उधर, सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ”देवास जिले में एक मदिरा ठेकेदार द्वारा आत्महत्या के पूर्व बनाए गए वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए देवास की प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है. उनके विरुद्ध जांच भी की जा रही है. यह प्रकरण प्रथम दृष्ट्या अत्यंत गंभीर श्रेणी का है”
इंदौर के कनाड़िया निवासी दिनेश मकवाना देवास जिले में कुल पांच शराब दुकानों का संचालन कर रहे थे। उनके परिवार के मुताबिक उन्होंने करीब 1.40 करोड़ रुपये लगाकर ठेके लिए थे। आरोप है कि आबकारी विभाग की अधिकारी मंदाकिनी दीक्षित अप्रैल से उन्हें ब्लैकमेल कर रिश्वत की मांग कर रही थी।

सहायक आबकारी आयुक्त (Assistant Commissioner) मंदाकिनी दीक्षित इंदौर से देवास रोजाना आना-जाना करती थीं. 15 अगस्त को देवास कलेक्टर-एसपी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया था. मंदाकिनी दीक्षित के पति शशांक शेखर राय हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के वकील हैं

ठेकेदार दिनेश मकवाना ने 8 नवंबर 2025 को जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया था. अब वायरल वीडियो में वे आरोप लगा रहे हैं कि मंदाकिनी दीक्षित उनकी 5 दुकानों के लिए डेढ़ लाख प्रति दुकान के हिसाब से 7.5 लाख रुपए महीना मांग रही थीं. मकवाना का दावा है कि वे उन्हें 20–22 लाख रुपए तक दे भी चुके थे.
एमपी देवास में शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना 8 नवंबर को आत्महत्या कर ली थी। अब उनका वीडियो सामने आया है जिसमें वे आरोप लगा रहे हैं कि आबकारी अधिकारी मंदाकिनी दीक्षित उनसे हर महीने साढ़े 7 लाख रुपए घूस मांग रही थीं। 20-22 लाख रुपए ले भी चुकी थीं। दिनेश के पास तीन शराब दुकानें… pic.twitter.com/qqFQXhmTVc
— Bhadohi Wallah (@Mithileshdhar) December 6, 2025





