सहायक प्रबंधक ने कमा लिए 15 साल में दस गुना,EOW ने दर्ज किया प्रकरण

720

सहायक प्रबंधक ने कमा लिए 15 साल में दस गुना,EOW ने दर्ज किया प्रकरण

भोपाल: कृषि साख सहकारी समिति के एक सहायक प्रबंधक ने अपनी 15 साल की नौकरी में 10 लाख रुपए वेतन प्राप्त किया और इन सालों में उसने एक करोड़ रुपए से ज्यादा व्यय कर लिया। EOW ने जांच के बाद सहायक प्रबंधक रज्जन सिंह दांगी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार दतिया जिले की कृषि साख सहकारी समिति अकोला के सहायक प्रबंधक के पद पर रज्जन सिंह दांगी पदस्थ हैं। उनके खिलाफ EOW में कुछ महीनों पहले शिकायत हुई थ। शिकायत की जांच में पाया गया है कि दांगी ने वर्ष 2007 से 2022 तक की अपनी नौकरी में 9 लाख 97 हजार 200 रुपए वेतन और भत्तों से प्राप्त किया। जिसमें उनकी कुछ बचत 6 लाख 64 हजार रुपए मानी गई। इस दौरान दांगी ने अपने नाम पर ग्राम डगरई, ग्राम सेमई में 0.61 हेक्टेयर भूमि खरीदी। अपने बेटे अभय दांगी के नाम से ग्राम सेमई में 0.64 हेक्टेयर और 0.81 हेक्टेयर भूमि खरीदी। अपनी पत्नी उषा दांगी के नाम से सेमई में 0.09 हेक्टेयर, 1.29 और 0.962हेक्टेयर भूमि खरीदी। पत्नी के नाम से दतिया में प्लॉट खरीदा। ईकोस्पोर्ट कार खरीदी। इस तरह करीब एक करोड़ रुपए से ज्यादा का इंवेस्ट दांगी ने किया। फिलहाल FIR दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।