Assistant Manager in Hospitals : सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था सहायक प्रबंधक के हवाले!

साफ़-सफाई और शिकायतों की जिम्मेदारी भी अब इन्हीं की होगी!

659

Assistant Manager in Hospitals : सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था सहायक प्रबंधक के हवाले!

Indore : सरकारी अस्पतालों में अब सहायक प्रबंधक (असिस्टेंट मैनेजर) नियुक्त किए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने इन मैनेजरों के पद को कॉडर कैटेगरी में डालने के बाद इनके कार्य दायित्व भी तय कर दिए हैं। ये सहायक प्रबंधक (असिस्टेंट मैनेजर) ही अस्पताल की व्यवस्था ओं के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सहायक प्रबंधक के लिए जो जिम्मेदारियां तय की हैं, उसके अतंर्गत मरीज की सुरक्षा और संतुष्टि को प्राथमिकता दी गई है। साथ ही हाई क्वालिटी वाली देखभाल और सेवाओं का ध्यान भी इन्हें ही रखना होगा। जानकारी अनुसार रोगी की शिकायत और उसकी प्रतिक्रियाओं का समाधान करने के साथ अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर, समस्त अस्पताल परिसर में रोज विजिट करने के साथ रखरखाव और साफ-सफाई का जिम्मा भी इन्हीं के पास रहेगा।

विभागीय आदेश में कहा गया है कि शासन और उच्च अधिकारियों द्वारा अस्पतालों का निरीक्षण किए जाने के पूर्व इंस्पेक्शन, क्वालिटी सर्टिफिकेट, कायाकल्प आदि क्वालिटी एश्योरेंस प्रोग्राम की तैयारियों में भी इन्हें लगना होगा। अस्पताल के लिए जरूरी लाइसेंस दिलाने के लिए भी सहायक प्रबंधक को काम करना होगा। जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि सहायक प्रबंधक संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं की अस्पताल प्रशासन शाखा के दायरे में काम करने की जिम्मेदारी रहेगी।

इसके अंतर्गत सीएमएचओ, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, आरएमओ, सिविल अस्पताल प्रभारी के निर्देशन में सौंपे गए कामों को इन्हें पूरा करना होगा। इन्हें अस्पताल में मौजूद सभी प्रकार की मशीनों, चिकित्सा उपकरणों, पलंग, कुर्सी टेबल का व्यवस्थित रखरखाव, मरम्मत के लिए सर्विस प्रोवाइडर से काम कराना और गैर मरम्मत योग्य उपकरणों का डाटा तैयार कर अस्पताल प्रभारी को सूचना देकर उन्हें नष्ट कराना होगा।