Athiya-Rahul’s Wedding : मेहमानों को मोबाइल लेकर जाने की इजाजत नहीं होगी!

गेस्ट लिस्ट में सिर्फ 100 मेहमानों के नाम, ज्यादातर दोनों परिवार वाले!   

611

Athiya-Rahul’s Wedding : मेहमानों को मोबाइल लेकर जाने की इजाजत नहीं होगी!

Mumbai : सुनील शेट्टी की बेटी आथिया और क्रिकेटर केएल राहुल की शादी की तैयारियां पूरी हो गई। खंडाला वाला बंगला सज गया है। खास बात ये कि शादी में सिर्फ 100 मेहमान होंगे। इनमें ज्यादातर दोनों परिवार वाले होंगे। लेकिन, शादी में आने वाले मेहमानों को कड़े रूल्स फॉलो करने होंगे। कोई भी मेहमान शादी के दौरान फोटो या वीडियो नहीं ले सकेगा। कहा तो ये भी जा रहा है कि सभी मेहमानों के फोन एंट्री से पहले एक जगह जमा करा लिया जाएगा।

शादी से जुड़े सारे कार्यक्रम सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्महाउस पर होंगे। 22 जनवरी को हल्दी और मेहंदी की रस्में होंगी। 23 जनवरी को दक्षिण भारतीय रीति-रिवाज से शादी होगी। शादी से जुड़ी किसी भी इवेंट की फोटो लीक न हो, इसके लिए मीडिया को वैन्यू से काफी दूर रखा गया है। मीडिया को आयोजन से दूर रखा गया है। वैन्यू की सिक्योरिटी काफी टाइट रखी गई है।

WhatsApp Image 2023 01 22 at 2.55.16 PM 1

सेलिब्रिटिज की शादी में अक्सर ऐसा देखा जाता है कि वे इसे काफी हद तक प्राइवेट रखना चाहते है। दीपिका- रणवीर, आलिया और रणबीर, और विक्की- कटरीना की शादी के दौरान भी उन्होंने शादी में आने वाले मेहमानों के लिए फोन बैन कर दिया था।

रिसेप्शन मई में होने की तैयारी
फिल्म इंडस्ट्री और क्रिकेट जगत से जुड़े लोगों के लिए मई में एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा जाएगा। फिलहाल इंडियन क्रिकेट के खिलाड़ी इस वक्त घरेलू सीरीज में व्यस्त हैं, इसलिए मई में IPL के खत्म होने के बाद एक बड़ी पार्टी का आयोजन किया जाएगा। हालांकि दोनों परिवारों की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई।