लखनऊ: प्रयागराज में शनिवार रात माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में अलग ही हलचल का माहौल बना हुआ है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सारे कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं और वे मुख्यमंत्री निवास पर रहकर लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सारे कार्यक्रमों में बदलाव कर दिया है.साथ ही 5 कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर किसी के आने-जाने पर रोक लगा दी गई।
इसी बीच पता चला है कि मुख्यमंत्री योगी द्वारा इस मामले में हर 2 घंटे में रिपोर्ट तलब की जा रही है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फील्ड में सतर्कता बरतने और हत्याकांड मामले में हर 2 घंटे की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए. इसमें सभी प्रदेशवासी सहयोग भी कर रहे हैं. आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना आए इसका इसका ध्यान रखें.
सीएम योगी ने कहा कि कानून के साथ कोई भी खिलवाड़ न करे. सीएम योगी ने जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें. अफवाह फैलान.वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी .