ATM Card Fraud  धोखे से कार्ड बदलकर ठगी करने वाले 3 को पकड़ा

730

भोपाल की साइबर क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी से ATM कार्ड बदलकर खाते से राशि उड़ाने वाली अंतरराज्यीय गैंग के ३ बदमाशों को पकड़ा है। ये बदमाश वृद्धों और महिलाओं को शिकार बनाते थे। ये धौलपुर (राजस्थान) से भोपाल आने के रास्ते में रूककर वारदात को देते और वहाँ से निकल जाते। 3 साल में ये गैंग करीब 500 लोगों से ठगी कर चुके हैं।

ये बदमाश बंद ATM मशीन के बाहर खड़े होकर लोगों का इंतजार करते थे। बताया गया कि ये जेबकतरों से ATM कार्ड खरीदते और उनसे लोगों को धोखा देते थे। ATM कार्ड और पिन का प्रयोग कर ये सामान की ऑनलाइन खरीदारी करते या पैसे निकाल लेते थे। ये बदमाश अभी तक हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात में ऐसी वारदात कर चुके हैं।

भोपाल के अनिल नागले ने शिकायत की थी कि मेरा ATM बदलकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने खाते से डेढ़ लाख रूपए निकाल लिए। इस मामले में पुलिस ने तकनीकि एनालिसिस के आधार पर धौलपुर निवासी आरोपियों को गिरफतार किया। ये सभी धौलपुर मेवात क्षेत्र के रहने वाले है और संगठित होकर अपराध करते है।

हनीफ, फिरोज उर्फ मुनाफ़, ताहिर को पुलिस ने पकड़ा हैं। मुख्य आरोपी ताहिर पुराने ATM कार्ड की व्यवस्था ठगी के लिए करता था। इसके लिए वे जेबकतरों और उठाईगिरों से पुराने कार्ड खरीदते और अपनी मोटर साईकिल से अलग-अलग राज्यों में जाते। रास्ते में पड़ने वाले बंद ATM को चेक करते। बंद ATM के बाहर खड़े होकर ग्राहक के आने का इंतजार करते। वृद्ध या महिला पैसे निकालने आती तो ATM के अंदर जाकर मदद के बहाने कार्ड बदल देते और पिन जानकर पुराना कार्ड उसे देकर गायब हो जाते थे।

लोग बदले हुए कार्ड को लेकर चला जाता है तथा आरोपी वहाँ से फरार हो जाते और पास के दूसरे ATM से जाकर पैसा निकाल लेते। भोपाल में अभी तक आरोपी तीन साल से करीब 50-60 के साथ ठगी कर चुके है। वर्तमान में थाना निगतपुरा थाना अशोका गार्डन, थाना जहांगीराबाद तथा थाना पिपलानी में की गई वारदात के बारे में आरोपियों ने बताया है। इससे पहले वे फरवरी, जून, सितम्बर माह में भी भोपाल में वारदात कर चुके है।

इनके द्वारा अभी तक लाखों की ठगी की जा चुकी है। अपराध से प्राप्त राशि का उपयोग पर बनाने व चलाने, नई मोटरसाइकिल खरीदने, घर बनाने व अन्य शौक पूरे करने में करते थे। पुलिस ने इन बदमाशों से 3 मोबाइल फोन, आधार कार्ड, 61 एटीएम कार्ड और 2 मोटरसाइकिल जब्त की गई।