ATS in Action : इंदौर, भोपाल, उज्जैन से PFI के 22 संदिग्ध गिरफ्तार

NAI से मिले इनपुट के आधार पर ATS ने सोमवार देर रात कार्रवाई की

1260

ATS in Action : इंदौर, भोपाल, उज्जैन से PFI के 22 संदिग्ध गिरफ्तार

Bhopal : नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) से मिली जानकारी केबाद मध्यप्रदेश एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वायड) ने सोमवार देर रात इंदौर, भोपाल और उज्जैन समेत 8 जिलों में PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में 22 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। पकडे गए लोगों की जानकारी ATS को पहले पकड़े गए 4 आरोपियों से पूछताछ में मिली। उज्जैन से PFI के तीन सदस्यों को पकडे जाने की जानकारी है। 8 राज्यों के 200 ठिकानों से मंगलवार सुबह तक 170 को हिरासत में लिया।

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने इंदौर के जिन PFI के संदिग्धों को पकड़ा, उन पर पुलिस के खुफिया विभाग की नजर लंबे समय से थी। जेल जा चुके लोगों की हरसंभव मदद का आश्वासन ईद पर PFI ने दिया था। 3 मई को ईद के मौके पर सदर बाजार ईदगाह के बाहर PFI के सदस्यों ने फंडिंग के लिए बैनर-पोस्टर तक लगाए थे। कुछ लड़कों ने पर्चे भी बांटे थे। यहीं से वह NIA की नजर में चढ़ गए।

NIA (नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी) से सटीक जानकारी मिलने पर MP-ATS ने इससे पहले इंदौर, उज्जैन में छापेमारी कर इंदौर से PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल करीम, जनरल सेक्रेटरी अब्दुल खालिद, कोषाध्यक्ष मोहम्मद जावेद, प्रदेश सचिव जमील शेख को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए संदिग्धों से भारी मात्रा में तकनीकी उपकरण, देश विरोधी दस्तावेज और डिजिटल दस्तावेज जब्त किए गए। इन दस्तावेज के मुताबिक PFI का मकसद भारत में इस्लामिक शरिया कानून कायम करना है।

WhatsApp Image 2022 09 27 at 10.17.26 AM

बीते गुरुवार को NIA और ED ने आधी रात को इंदौर और उज्जैन से PFI के 4 पदाधिकारियों को पकड़ा था। इंदौर से PFI के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल करीम बेकरीवाला, अब्दुल जावेद और एक अन्य को उठाया है। NIA ने उज्जैन से जमील शेख नामक युवक को हिरासत में लिया है। इनके पास से कई तरह के संदिग्ध और भड़काऊ दस्तावेज भी जब्त हुए थे। यह कार्रवाई इंदौर के सदर बाजार, छिपा बाखल और उज्जैन के कोतवाली थाना क्षेत्र में देर रात 1 से 3 बजे की बीच की गई थी।

देशभर में PFI के ठिकानों पर छापे
NAI के इशारे पर PFI पर फिर बड़ा एक्शन हुआ है। 8 राज्यों में 200 ठिकानों पर सोमवार रात 170 लोगों को हिरासत में लिया गया। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ कार्रवाई जारी है। मंगलवार सुबह करीब 170 सदस्यों को हिरासत में लिया गया। इस दौरान 7 राज्यों में पुलिस ने रेड की है। हाल ही में नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 13 राज्यों में छापे मारकर 100 से ज्यादा पीएफआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था।
राज्यों की पुलिस उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, असम, कर्नाटक, दिल्ली और महाराष्ट्र में तलाशी अभियान चला रही है। हिंसक प्रदर्शनों की योजना से जुड़े इनपुट मिलने के बाद छापे मारे गए थे। सुबह 6 बजे तक 7 राज्यों में 200 ठिकानों पर रेड कर 170 से ज्यादा कैडर्स को हिरासत में ले लिया गया था।

WhatsApp Image 2022 09 27 at 10.17.26 AM 1

पुणे में राज्य की पुलिस ने कथित फंडिंग मामले में पूछताछ के लिए 6 पीएफआई समर्थकों को हिरासत में लिया है। खबर है कि यूपी के सियाना और सारूपुर में कार्रवाई की गई। साथ ही मेरठ, बुलंदशहर और सीतापुर से कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। इधर, राजधानी दिल्ली में शाहीन बाग और जामिया समेत कई इलाकों में छापे चल रहे हैं। रेड के दौरान करीब 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है।