20 पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज, थमाया गया 16 और 17 सीसी का नोटिस

जांच पूरी होने तक फील्ड पोस्टिंग और प्रमोशन नहीं होंगे

903

राजस्थान के उदयपुर में 28 जून को दिल दहलाने वाली कन्हैया लाल की हुई निर्मम हत्या के मामले में राज्य सरकार ने 20 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को 16 सीसी और 17 सीसी का नोटिस थमाया है. नोटिस 3 दिन की प्रोसेस में अलग-अलग पुलिस अधिकारी और कर्मचारी को भेजा. नोटिस के बारे में पता चलने पर ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. अब जिन्हें भी नोटिस मिला है जब तक जांच चलेगी तब तक ना तो प्रमोशन हो पाएगा और ना ही उनको फील्ड पोस्टिंग दी जाएगी.

इससे पहले हत्याकांड के कुछ दिन बाद ही राज्य सरकार से आदेश जारी कर पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को सस्पेंशन और ट्रांसफर हुए थे. बता दे कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आदेश पर पुलिस की सतर्कता शाखा ने मामले की जांच की थी और जांच के बाद यह पाया गया. अब जिन्हें 16 सीसी का नोटिस मिला उनकी जांच पूरी होने तक फील्ड पोस्टिंग और प्रमोशन नहीं होंगे. वहीं 17 सीसी का फील्ड पोस्टिंग ओर ज्यादा असर नहीं होता है.