पुरानी रंजिश के चलते हमला, महिला की माैत, दो बच्चे घायल

6 साल की बच्ची तखत के नीचे घुसने से बची,महिला के पति ने परिवार के तीन लोगों पर लगाया हत्या करने का आरोप

631

पुरानी रंजिश के चलते हमला, महिला की माैत, दो बच्चे घायल

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले के गुलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुरा में देर रात घर मे घुसकर हमला करने का मामला सामने आया है जिसमें एक महिला की मौत हो गई। इस हमले में उसके दो बच्चे भी घायल हुए हैं जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक मामला छतरपुर जिले के गुलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुरा का है। जहां के हरलाल यादव के घर देर रात उस समय हमला कर दिया गया जब वह खेत पर था और उसके घर में उसकी 27 वर्षीय पत्नी गीता यादव और उसके 3 बच्चे (क्रमशः 6 साल की बेटी, 5 साल का लड़का और 5-6 माह की सबसे छोटी बेटी) हैं।
धारदार हथियारों के हमले में उसकी 27 वर्षीय पत्नी की मौत हो गई तो वहीं उसके दो मासूम बच्चे घायल हुए हैं तो वहीं सबसे बड़ी बेटी हमले से बच गई है।

घटना और मामले की जानकारी लगने पर गुलगंज थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर बिजावर स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया जहां उसका PM किया गया। गंभीर रूप से घायल दोनों मासूम बच्चों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहाँ से 1 बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है तो वहीं दूसरे की हालत स्थिर बनी हुई है।

महिला के पति हरलाल यादव के मुताबिक गांव के ही 3 लोगों ने देर रात उसके परिवार पर जानलेवा हमला कर पत्नी की हत्या और बच्चों के घायल करने की बात कही है।

●बच्चों को बचाने में माँ ने दे दी अपनी जान..

कयास लगाए जा रहे हैं कि महिला और उसके बच्चों पर हुए जानलेवा हमलों में माँ ने अपने बच्चों को बचाने का भरसक प्रयास किया होगा जिससे उसकी जान तो चली गई लेकिन उसने अपने बच्चों को बचा लिया है। हालांकि उनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है तो एक की हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना और मामले की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

https://youtu.be/cBdxDiAUzSc

●पुरानी रंजिश में हत्या..

ऐसा माना जा रहा कि पुरानी रंजिश को लेकर एक ही परिवार के तीन लोगों पर यह जानलेवा हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि हरलाल यादव का अपने ही परिवार के चाचा से रंजिश थी और इसी रंजिश को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है।

●परिजनों पर ही हत्या के आरोप..

मृतका के पति के अनुसार रात के समय चाचा राजाराम, कन्हैया लाल और तीन लोगों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है। जहां गुलगंज थाना पुलिस ने मृतका के पति की रिपोर्ट पर तीनों को हिरासत में ले जांच शुरू कर दी है।

● बुआ ने बताया मामला..

अस्पताल में बच्चों की देखभाल कर रही मृतका की ननद और बच्चों की बुआ सरस्वती यादव बताती हैं कि परिवार के लोगों (राजाराम, परीक्षित, कन्हाई) ने रात में हमला किया जब भाभी और बच्चे घर में अकेले थे भैया खेत पर रखवाली को गये हुए थे। इस हमले में भाभी की मौत हो गई दो बच्चे घायल हुए हैं तो वहीं एक बच्ची तखत के नीचे घुस गई तजि तो वह हमले में बच गई।

●डॉक्टर बोले..

घायलों का इलाजे कर कर रहे जिला अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉ. मनोज चौधरी ने बताया कि धारदार हथियार के हमले में महिला की मौत हो गई है तो वहीं 2 बच्चे घायल हैं दोनों बच्चों पर भी धारदार हथियार से हमला किया गया है जिसमें 6 साल के बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे गवालियार मेडिकल रेफर किया गया है तो वहीं 6 माह की बच्ची की हालत स्थिर है। बच्चे के गले में धारदार हथियार से हमला किया गया है। जिसमें उसकी गर्दन पर कई टांके आये हुए हैं जिसका ट्रीटमेंट कर आब्जर्वेशन में रखा गया है फिलहाल उसकी हालत में सुधार और स्थिर है।

●DSP बोले..

मामले में डीएसपी शशांका जैन का कहना है कि इस हमले में महिला की मौत हो गई है। उसके 3 बच्चे थे बेटी 6 साल, बेटा 5 साल, बेटी 6 माह जिसमें 5 साल का बच्चा गंभीर घायल है जिसे ग्वालियर रेफर किया गया है। 6 माह की बच्ची जिला अस्पताल में भर्ती है तो वहीँ 6 साल की बच्ची इस हमले में बच गई है वह घायल नहीं है और बिल्कुल स्वस्थ्य है।मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है।जांच जारी है।