Attack in Germany:डॉक्टर ने क्रिसमस मार्केट में भीड़ पर चढ़ा दी कार,11 लोगों की मौत, 60 लोग घायल
जर्मनी के मैगडेबर्ग से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक क्रिसमस मार्केट में एक शख्स ने कार घुसाते हुए शॉपिंग कर रहे दर्जनों लोगों को कुचल दिया. इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है और 80 से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस टेरर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
शुक्रवार को जर्मनी के मैगडेबर्ग में क्रिसमस मार्केट में एक कार ने लोगों की भीड़ को कुचल दिया, जिसके बाद पुलिस ने भागते हुए शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों को इस घटना पीछे आतंकी हमले का शक है. इस घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई और मार्केट को बंद कर दिया गया.
एक्सीडेंट करने वाले शख्स का नाम तालेब बताया जा रहा है, जो सऊदी नागरिक है. उसकी उम्र 50 साल है. वह मैगडेबर्ग से लगभग 40 किलोमीटर दक्षिण में बर्नबर्ग में डॉक्टर है. आरोपी 2006 में सऊदी अरब से जर्मनी में आया था और उसे 2016 में रिफ्यूजी स्टेटस मिला था. आरोपी स्टेट सैक्सोनी-एनहाल्ट का रहने वाला है, जिस कार से ये घटना हुई है वे म्यूनिख लाइसेंस प्लेट वाली किराए किराए की कार थी.
सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने भी इस घटना की निंदा की और मरने वाले परिवारों के साथ खड़े होने की बात कही है.
#Statement | The Foreign Ministry expresses the Kingdom of Saudi Arabia’s condemnation of the incident that took place in a market in the city of Magdeburg in the Federal Republic of Germany in which a car plowed into crowds, resulting in the death and injury of a number of… pic.twitter.com/Ozc85f0GpZ
— Foreign Ministry 🇸🇦 (@KSAmofaEN) December 21, 2024
घटनास्थल से मिली फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति को बुरी तरह क्षतिग्रस्त काली कार के पास जमीन पर लेटा हुआ दिखाया गया है और एक पुलिस अधिकारी उस पर हथियार तान रहा है. जबकि आसपास खड़े लोग सदमे में देख रहे हैं.
- आरोपी 2006 में सऊदी अरब से जर्मनी में आया था
- स्टेट सैक्सोनी-एनहाल्ट का रहने वाला हमलावर
- म्यूनिख लाइसेंस प्लेट वाली कार किराए पर ली
- काली बीएमडब्ल्यू तेज स्पीड से भीड़ में घुसाई
- क्रिसमस मार्केट में 400 मीटर तक चलाई गाड़ी
- अटैक करीब शाम के 7 बजे का वक्त पर हुआ
- टेरर एंगल से एजेंसियां कर रहीं अटैक की जांच
शाम करीब 7 बजे जर्मनी के मैगडेबर्ग की क्रिसमस मार्केट उस समय कोहराम मच गया जब एक ब्लैक कलर की BMW कार तीज स्पीड से भीड़ में घुस गई. कार के सामने में जो भी आया उसको कुचलते हुए आगे बढ़ती रही है और करीब 11 लोगों की जान ले ली.
पुलिस अलर्ट
जर्मन पुलिस ने हमले में इस्तेमाल कार की गहन छानबीन की. उसे आशंका थी कि कार में विस्फोटक हो सकते हैं. लेकिन, जांच में कुछ नहीं मिला. हमलावर डॉक्टर करीब दो दशक से जर्मनी में रह रहा है. वह जर्मनी का स्थायी निवासी है.
इस बीच अमेरिका ने कहा है कि वह जर्मनी में हुए इस हमले पर नजर बनाए हुए है. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के एक सदस्य ने सीएनएन से कहा कि अमेरिकी अधिकारी जर्मनी के अधिकारियों के संपर्क में हैं. अमेरिका ने इस घटना की जांच में जर्मनी को हर तरह की सहायता देने की बात कही है. हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं है कि इसको लेकर अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन को जानकारी दी गई है या नहीं. उधर सऊदी अरब ने भी घटना की निंदा की है.
Ibadan: स्कूल मेले में भगदड़, 35 बच्चों की मौत, 6 गंभीर घायल