Attack on Lover : नाबालिग प्रेमिका ने प्रेमी पर हमला किया

दोस्ती तोड़ी तो मिलने घर आ गई और चाकू मार दिया

770

Indore : संयोगितागंज थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक को मंगलवार सुबह उसी की दोस्त ने की-चेन में लगे चाकू से हमला कर घायल कर दिया। नाबालिग लड़की ने उससे मिलने का कहकर घर से बाहर बुलाया। इसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर नाबालिग ने तैश में आकार युवक पर गाड़ी के की-चेन में लगे चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। गंभीर अवस्था में युवक को एमवाय ले जाया गया, जहां युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार सुबह नेहरू स्टेडियम के नजदीक रहने वाले सुमित धूलिया (27) के साथ हुई है। सुमित डॉग्स ब्रीडिंग का काम करता है। सुमित का बड़ा भाई रोहित नगर निगम के वार्ड 62 में दरोगा के पद पर है। घटना की जानकारी देते हुए रोहित ने बताया कि सुबह 7 बजे के लगभग सुमित की नाबालिग दोस्त उससे मिलने घर आई थी। उस समय सुमित घर पर सो रहा था।

लड़की ने उससे बहुत जरूरी काम की बात कहकर उसे उठाने के लिए कहा। इसके बाद दोनों बात करते-करते घर से थोड़ी दूर गए। दोनों का किसी बात पर विवाद हो गया। नाबालिग ने गाड़ी के की-चेन में लगा चाकू निकालकर सुमित पर वार कर दिया और मौके से फरार हो गई। घटना की जानकारी परिवार को लगी तो उसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लेकर गए।

युवक ने 6 माह से बात बंद की

परिवार ने बताया कि सुमित और लड़की के बीच दोस्ती थी। लेकिन, 6 माह पहले सुमित ने उससे बात करना बंद कर दिया था। लड़की सुमित से बात करने की कई बार कोशिश कर चुकी थी। दो दिन पहले भी देर रात एक बजे युवती सुमित से मिलने घर आई। लेकिन, सुमित अपने दोस्तों के साथ महाकाल दर्शन करने गया था। पुलिस के अनुसार नाबालिग लड़की पलासिया इलाके के सेंट रेफियल्स स्कूल के पास रहती है। घटना के बाद युवक की शिकायत पर उसे हिरासत में ले लिया गया है।