Attempt to Cheat in Name of Collector : हरदा कलेक्टर के नाम से फोन करके पैसे मांगे!   

805

Attempt to Cheat in Name of Collector : हरदा कलेक्टर के नाम से फोन करके पैसे मांगे! 

 

Harda : फोन करके ठगी करके के मामलों की कई ख़बरें रोज सामने आती है। लेकिन, अब ये जालसाज कलेक्टर के नाम से भी फोन और मैसेज करके अधिकारियों को ठगने की कोशिश करने लगे। ऐसे ही एक जालसाज ने हरदा जिले के कलेक्टर ऋषि गर्ग के नाम से दो अधिकारियों को फोन करके रुपए की मांग की। लेकिन, शंका होने पर जब पुष्टि की गई तो जालसाजी को कोशिश की बात सामने आई।

घटना के मुताबिक विधानसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त सेक्टर अधिरी गिरीश बिल्लौर रेंज ऑफिसर के पास एक मोबाइल नंबर से फोन गया। फोन करने वाले ने अपने आपको कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बताते हुए रुपयों की मांग की। इसके अलावा सेक्टर अधिकारी राधारमण जमरा सहायक प्रबंधक उद्योग विभाग द्वारा भी इसी तरह की शिकायत की गई।

इस घटना के बाद संयुक्त कलेक्टर केसी परते ने पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन को पत्र लिखकर ऐसे जालसाजों के विरुद्ध कार्रवाई करने का अनुरोध किया। संयुक्त कलेक्टर ने बताया कि इस तरह के रुपए मांगने वाले मैसेज या कॉल जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा कभी नहीं किए जाते। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपील की है कि यदि इस तरह के कोई कॉल करे, तो उसकी शिकायत निकटतम पुलिस थाने या जिला निर्वाचन कार्यालय में अवश्य करें।

 

पहले भी हुई ऐसी घटना 

पूर्व में हंडिया की तहसीलदार अर्चना शर्मा ऐसे ही एक मामले में 20 हजार की ऑनलाइन ठगी की शिकार हो चुकी है। जालसाज ने उन्हें मेल भेजकर तत्कालीन कलेक्टर अनुराग वर्मा के नाम से राशि की मांग की थी। कलेक्टर का मैसेज देखकर उन्होंने पैसे भेज दिए। परंतु कुछ देर बाद जब उन्होंने कलेक्टर से चर्चा की तो उन्होंने ऐसे किसी मेल से इंकार किया। इसके द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। श्रीमती शर्मा की शिकायत को विवेचना में लिया था। हालांकि बाद में आरोपी को सिकरोर जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था।