Attempt to Crush TI : मुरैना में पत्थर माफिया ने TI को कुचलने की कोशिश की, बाल-बाल बचे!

प्रदेश में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही, रेत और पत्थर माफिया बेकाबू!

342

Attempt to Crush TI : मुरैना में पत्थर माफिया ने TI को कुचलने की कोशिश की, बाल-बाल बचे!

Murena : जिले में माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। रेत माफिया के बाद अब पत्थर माफिया ने पुलिस टीआई को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की। अवैध पत्थर से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली के खिलाफ कार्रवाई करने के दौरान चालक ने उनकी तरफ ट्रैक्टर दौड़ाया था। कुछ दिनों पहले मुरैना में ही रेत माफिया ने एक शिक्षक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी।

शहर के सिविल लाइन थाना प्रभारी रामबाबू यादव के नेतृत्व में विक्रम नगर में अवैध पत्थर से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली के खिलाफ कार्रवाई हो रही थी। इस दौरान अवैध पत्थर से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली को पकड़ने पहुंचे टीआई पर ट्रैक्टर कुचलने की कोशिश की। टीआई ने छलांग मारकर अपनी जान बचाई। वे हादसे का शिकर होते बाल-बाल बचे। छलांग लगाने के कारण उन्हें नाक और कमर में चोट भी आई।

इस दौरान मौके पर मुस्तैद टीम ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ने के लिए ट्रैक्टर के टायर पर गोली मारी। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की।

कुछ दिनों पहले मुरैना जिले में ही रेत माफियाओं ने शिक्षक घनश्याम सिकरवार की ट्रैक्टर से रौंदकर हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपी ड्राइवर और मालिक फरार हो गए, जिन्हें बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया।

कुछ समय पहले शहडोल जिले में भी एक एएसआई की भी कुचलकर हत्या कर दी गई थी। अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कार्रवाई करने पहुंचे एएसआई को कुचल दिया था। इस मामले में भी पुलिस और प्रशासन ने मिलकर ट्रैक्टर मालिक के अवैध मकान पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज किया था।