Attempt to Kidnap Minor : नाबालिग के अपहरण की कोशिश, CCTV फुटेज से आरोपी की तलाश!

बालिका ऑटो से उतरकर मंदिर पहुंची, जहां उसे संरक्षण दिया गया!

760

Attempt to Kidnap Minor : नाबालिग के अपहरण की कोशिश, CCTV फुटेज से आरोपी की तलाश!

Indore : विजय नगर इलाके में शनिवार को दिनदहाड़े 2 लोगों ने एक 11 साल की नाबालिग को ऑटो रिक्शा में अगवा करने की कोशिश की। रास्ते में एक स्थान पर जब उन्होंने रिक्शा को रोका को बालिका मौका पाकर भाग गई। उसने एक मंदिर जाकर पुजारी को सारा मामला बताया। इस पर पुजारी सहित अन्य लोगों ने बालिका के परिजन को सूचना दी और उसे लेकर विजय नगर थाने पहुंचे। एक संदेही आरोपी रास्ते में लगे CCTV कैमरों में कैद हुआ है।

पुलिस बालिका के बयान के आधार पर दोनों की तलाश कर रही है। घटना दोपहर 1 बजे की है। विजय नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली उक्त बालिका के माता-पिता ड्यूटी पर गए थे। जबकि, वह स्कूल के लिए तैयार होकर पैदल जाने के लिए निकली। तभी रेडिसन होटल के पास लड़की को ऑटो में बैठे एक व्यक्ति ने खींचकर जबर्दस्ती रिक्शा में बैठाया और ड्राइवर तेज गति से रिक्शा चलाने लगा। इस दौरान बालिका ने विरोध किया तो दोनों ने उसे धमकाया। कुछ देर बाद पीछे बैठा व्यक्ति विजय नगर चौराहे पर उतरकर एक गुमटी तक गया। तभी बालिका वहां से भागी और हांफते-हांफते चौराहे के पास ही स्थित कालका मंदिर पहुंची।

पुजारी राहुल यादव ने उससे घबराने का कारण पूछा तो उसने सारी घटना बताई। इस बीच आरोपी भी लड़की के पीछे मंदिर तक पहुंच गया। उसे देख बालिका ने पहचान लिया। इस पर पुजारी व अन्य लोगों को आता देख वह तुरंत वहां से भाग गया। इसके बाद पुजारी ने बालिका के परिजन को सूचना दी और थाने पहुंचे। बालिका ने बताया कि उसने उक्त दोनों को पहले कभी नहीं देखा। जो व्यक्ति बालिका का पीछा करते हुए मंदिर तक पहुंचा था वह केसरिया रंग की शर्ट रहने था। उसने दाढ़ी बढ़ा रखी थी तथा तिलक लगाए था। पुलिस बालिका के बयान, CCTV फुटेज व अन्य बिन्दुओं के आधार पर दोनों व्यक्तियों की तलाश कर रही है।