जान से मारने का प्रयास, हफ्ता वसूली करने वाले गुण्डे पकड़ाए
Ratlam : शहर के दीनदयाल नगर के हप्ता वसूली एवं जान से मारने का प्रयास करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों पर पहले से ही हफ्ता वसूली, मारपीट, अवैध हथियार रखने एवं डराने-धमकाने संबंधी अपराध पंजीबद्ध हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जूलुस निकाला और अब अपराध नहीं करने की शपथ दिलाई। पिछले दिनों पुलिस को फरियादी निलेश कारा द्वारा गुण्डे नन्नु नायक एवं अशोक नायक द्वारा शराब पीने के लिए जबरदस्ती रुपए की मांग की थी एवं रुपए नहीं देने पर अश्लील गाली गलोच कर मारपीट करने एवं अगली बार रूपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।
पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना दीनदयाल नगर में धारा 337/23 327, 323, 294, 506, 34 में अपराध दर्ज किया था। वहीं यह आरोपी घटना के बाद से फरार हो गए थे।
14 जून को फरियादीया द्वारा उसके भानेज निलेश कारा के साथ अशोक नायक,मनोहर नायक एवं कालु नायक व अन्य गुंडों द्वारा पुरानी रंजीश को लेकर डंडे से मारपीट की गई थी। फरियादीया की रिपोर्ट पर थाना दीनदयाल नगर में आरोपियों के विरूद्ध 366/23 धारा 427, 294, 323, 506, 34 में अपराध दर्ज किया गया था।
साथ ही पुलिस द्वारा पीड़ित के गंभीर घायल होने तथा आरोपियों द्वारा जान से मारने की नीयत से मारपीट करने से प्रकरण में आरोपियों पर धारा 307 का इजाफा किया गया।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी
1 अशोक पिता मांगीलाल नायक,
2 विजय उर्फ नन्नु पिता सुनिल नायक,
3. सुरज उर्फ कालू पिता मोहन नायक,
4. मनोज उर्फ मनोहर पिता मांगीलाल नायक,
5. विनय उर्फ छोटू पिता सुनिल नायक तथा
6. कृष्णा उर्फ अंकिल पिता दिनेश खरे को गिरफ्तार किया गया।
पकड़ाए आरोपियों से पूछताछ एवं अपराधिक रिकार्ड के आधार पर आरोपी गणों पर हफ्ता वसुली, मारपीट, अवैध हथियार रखने एवं डराने, धमकाने संबंधी अपराध पंजीबद्ध होना पाए गए।
पकड़ाए आरोपी
1. अशोक पिता मांगीलाल नायक उम्र 37 साल निवासी धीरजशाह नगर
2- विजय उर्फ नन्नु पिता सुनिल नायक उम्र 19 साल निवासी धीरजशाह नगर
3. सुरज उर्फ कालू पिता मोहन नायक उम्र 28 साल निवासी दीनदयालनगर
4. मनोज उर्फ मनोहर पिता मांगीलाल नायक उम्र 39 साल निवासी दीनदयाल नगर
5.विनय उर्फ छोटू पिता सुनिल नायक उम्र 18 साल निवासी धीरजशाह नगर
6. कृष्णा उर्फ अंकिल पिता दिनेश खरे उम्र 19 साल निवासी धीरजशाह नगर।
पकड़ाए आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड
01 अशोक पिता मांगीलाल नायक उम्र 37 साल निवासी धीरजशाह नगर जिस पर 07 अपराध दर्ज हैं।
02 विजय उर्फ नन्नू पिता सुनिल नायक उम्र 19 साल निवासी धीरजशाह नगर जिस पर 06 अपराध दर्ज हैं।
03 विनय उर्फ छोटू पिता सुनिल नायक उम्र 18 साल निवासी धीरजशाह नगर जिस पर 01 अपराध दर्ज हैं
04 मनोज उर्फ मनोहर पिता मांगीलाल नायक उम्र 39 साल निवासी दीनदयालनगर जिस पर 03 अपराध दर्ज हैं।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
निरीक्षक दीपक मंडलोई, उपनिरीक्षक शांतिलाल चौहान, सहायक उपनिरीक्षक दिनेश कुमार मावी, सहायक उपनिरीक्षक जामोद, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह गौड़, प्रधान आरक्षक मनोज पांडेय, प्रधान आरक्षक शमशुद्दिन शेख, प्रधान आरक्षक नवीन पटेल, प्रधान आरक्षक अंकलेश्वर पाटीदार, प्रधान आरक्षक अशोक मईड़ा, आरक्षक रोशन राठौर, आरक्षक आशीष धानक, आरक्षक संदीप कुमावत, आरक्षक अवधेश परमार, आरक्षक बिल्लर, आरक्षक अजित सिंह, आरक्षक जितेन्द्र शक्तावत, आरक्षक हरीकिशन पंवार, आरक्षक नरेन्द्र, आरक्षक राणा की सराहनीय भूमिका रही।