Traffic Diverted for 10 Days : रेडिसन चौराहे जाने वाले ध्यान दें, ‘मेट्रो’ के लिए 10 दिन ट्रैफिक डायवर्ट!

रेडिसन चौराहे से मेट्रो ट्रैक को रिंग रोड पर घुमाने के लिए यह व्यवस्था की गई!

358

Traffic Diverted for 10 Days : रेडिसन चौराहे जाने वाले ध्यान दें, ‘मेट्रो’ के लिए 10 दिन ट्रैफिक डायवर्ट!

Indore : विजय नगर से रेडिसन चौराहा होकर रिंग रोड की तरफ मुड़ने वाली मेट्रो रेल का ट्रैक तैयार करने के लिए चौराहे पर घुमावदार गर्डर पिलर पर रखने का काम शुरू हो रहा है। शहर में पहली बार यह मेट्रो ट्रैक का वो पहला हिस्सा है जहां ट्रैक घूमेगा। रेडिसन चौराहे पर गर्डर रखने का काम ये काम आठ से दस दिन में पूरा होगा। इसे कारण ट्रैफिक पुलिस ने रोबोट चौराहे से रेडिसन चौराहे वाले रिंग रोड के हिस्से को बंद कर यातायात को सर्विस रोड पर डायवर्ट किया है। ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्शन प्लान भी जारी किया।

मंगलवार सुबह 8 से दोपहर एक बजे और शाम पांच से रात 10 बजे तक ट्रायल के तौर पर सर्विस रोड पर वाहनों को डायवर्ट किया गया। बुधवार से रोबोट से रेडिसन चौराहे के सर्विस रोड पर ट्रैफिक वन-वे किया गया। ये व्यवस्था 10 दिन तक लागू रहेगी। सर्विस रोड पर दो पहिया, कार के अलावा स्कूल बस व सिटी बसों को जाने की अनुमति रहेगी। रेडिसन चौराहे पर पिलर नंबर 181 पर घुमावदार गर्डर को रखा जाना है। इसके लिए पिलर पर लांचर भी रखा जा चुका है। अब यहां 22 मीटर लंबे लांचिंग गर्डर को क्रेन से रखने की व्यवस्था की जाएगी।

IMG 20231206 WA0013

ट्रैफिक डायवर्ट किया गया
एसीपी ट्रैफिक मनोज खत्री के मुताबिक, रेडिसन चौराहे के पास पिलर पर मेट्रो की लांचिंग गर्डर चढ़ाई जाना है। मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन कंपनी के आवेदन पर आगामी कुछ दिनों के लिए रोबोट से रेडिसन चौराहे के बीच ट्रैफिक डायवर्सन लागू किया गया है। अभी रोबोट से रेडिसन जाने वाले वाहनों का सर्विस रोड पर डायवर्ट किया। इस हिस्से दो पहिया, कारों के अलावा स्कूल बस व सिटी बसों जाने की अनुमति होगी। यदि जरूरत पड़ी तो रेडिसन से रोबोट चौराहे के बीच रिंग रोड के यातायात को वन वे कर सर्विस करेंगे।

ट्रैफिक पुलिस का डायवर्सन प्लान
– पीपल्याहाना चौराहे से रेडिसन चौराहे की ओर जाने वाली बसों का डायवर्सन बायपास की तरफ रहेगा।
– गीता भवन से चलने वाली बसें व्हाइट चर्च चौराहा से नौलखा, तीन इमली चौराहे से देवगुराड़िया होते हुए बायपास से गुजरेंगी।
– नौलखा से चलने वाली बसें तीन इमली होते हुए देवगुराडिया की तरफ से जाएंगी।
– तीन इमली से चलने वाली बसे देवगुगुराड़िया की तरफ जाएंगी।
– देवास से रेडिसन आने वाली बसें स्टार चौराहे से वापस टर्न होकर बायपास की तरफ से जा सकेंगी।
– उज्जैन की तरफ से आने वाली बसें रेडिसन होकर स्टार चौराहा की और से जा सकेंगी।
– सामान्य यातायात खजराना चौराहे से रेडिसन चौराहा जाने वाला एलआईजी लिंक रोड से सर्विस रोड पर आवागमन करेंगी।
– रेडिसन से खजराना की तरफ आने वाला यातायात रोबोट चौराहे से सर्विस रोड का उपयोग करेगा।
– रेडिसन चौराहे से खजराना जाने वाला सामान्य यातायात रोबोट चौराहे से एमआर-9 चौराहे से एलआईसी से लिंक रोड होते हुए जाएगा।
– खजराना से रोबोट चौराहे की तरफ जाने वाला सामान्य यातायात एलआईजी लिंक रोड होते हुए एमआर-9 से विजयनगर की और जा सकेगा।
– सभी कंपनियों की स्टाफ बसों के लिए भी यही प्लान लागू रहेगा।