Auction of Liquor Shops : शराब दुकानों के द्वितीय चरण का निष्पादन 13 मार्च को!

कांट्रेक्टर के ई-आबकारी पोर्टल पर कांट्रेक्टर रजिस्ट्रेशन माडयूल के अन्तर्गत पंजीयन कराना अनिवार्य!

332

Auction of Liquor Shops : शराब दुकानों के द्वितीय चरण का निष्पादन 13 मार्च को!

Ratlam : नवीन आबकारी नीति वर्ष 2025-26 अनुसार नवीनीकरण, लाटरी के माध्यम से निष्पादन रहित जिले की कुल 99 कम्पोजिट मदिरा दुकानों के 8 समूहों में पुनर्गठन किया जाकर ई-टेण्डर (ई-टेण्डर कम आक्शन) के माध्यम से निष्पादन किए जाने हेतु 4 मार्च 2025 से ई-टेण्डर आमंत्रित किए गए हैं। 8 मार्च 2025 को जिले के 8 समूहों में से 7 समूहों जिसमें रतलाम, चौपाटी जावरा, ताल, आलोट, रियावन, रिंगनोद, सिन्दुरकिया पर कुल 13 आफर ई-टेण्डर एवं ई-टेण्डर कम आक्शन से प्राप्त हुए हैं।

 

आक्शन पूर्ण होने पर कलेक्टर राजेश बाथम की अध्यक्षता में गठित जिला निष्पादन समिति द्वारा ई-टेण्डर (ई-टेण्डर एवं ई-टेण्डर कम आक्शन) के प्रथम चरण में 9 मार्च 2025 को निष्पादन अंतिम किया गया। निष्पादन कार्यवाही में जिले के कुल 8 एकल समूहों में से 7 समूहों में सम्मिलित 92 कम्पोजिट मदिरा दुकानों का कुल वार्षिक मूल्य राशि रुपए 3,74,24,23,865 प्राप्त हुआ जो कि उक्त 92 कम्पोजिट मदिरा दुकानों के वर्ष 2024-25 के वार्शिक मूल्य राशि रुपए 3,06,53,67,504 से 22.09 प्रतिशत अधिक हैं एवं वर्ष 2025-26 के उक्त 7 समूहों के आरक्षित मूल्य राशि रुपए 3,67,84,41,041 से 1.74 प्रतिशत अधिक हैं।

 

इस प्रकार जिले के वर्ष 2025-26 के कुल आरक्षित मूल्य 3,83,41,23,153 का 97.62 प्रतिशत राजस्व प्राप्त कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त शेष रहें 1 मदिरा दुकान समूह ग्राम बडायलामाता के निष्पादन हेतु 10 मार्च 2025 से एमपीई-टेण्डर की वेबसाईट पर ई-टेण्डर एवं ई-टेण्डर कम आक्शन के माध्यम से टेण्डर आमंत्रित किए गए हैं। जिला समिति द्वारा 13 मार्च 2025 को द्वितीय चरण में निष्पादन की कार्यवाहीं की जाएगी। इस हेतु पात्र आवेदकों, कांट्रेक्टर के ई-आबकारी पोर्टल पर कांट्रेक्टर रजिस्ट्रेशन माडयूल के अन्तर्गत पंजीयन कराना अनिवार्य हैं। उसके पश्चात ही इच्छुक-पात्र आवेदक आबकारी ठेकों के निष्पादन में सहभागिता कर सकेंगे।

 

आबकारी ठेका निष्पादन में भाग लेने के इच्छकु आवेदक, ठेकेदार उपरोक्तानुसार ई-आबकारी पोर्टल पर कांट्रेक्टर रजिस्ट्रेशन माडयूल के अन्तर्गत अपना पंजीयन कराकर निष्पादन की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। इस सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी कार्यालय सहायक आबकारी आयुक्त जिला रतलाम से कार्यालयीन समय (अवकाश के दिवस सहित) प्राप्त की जा सकती हैं।