जुआरियों और पुलिस की सौदेबाजी का ऑडियो वायरल: 3 ASI और 3 हवलदार सस्पेंड

1016

भोपाल: जबलपुर में जुआरियों को पनाह देने और सौदेबाजी का मामला सामने आने पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने क्राइम ब्रांच के तीन एएसआई और तीन हवलदार को सस्पेंड कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जुआरियों और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को शह देने वाली क्राइम ब्रांच टीम पर यह आरोप था कि उसने जुआरियों के गुट को पनाह देने के लिए सौदेबाजी की।

जब यह ऑडियो एसपी बहुगुणा तक पहुंचा तो उन्होंने मामले की जांच करवाई और जांच का जिम्मा एसपी क्राइम ब्रांच संजय अग्रवाल को सौंपा।

अग्रवाल के अनुसार जुआरियों के साथ एएसआई सहित अन्य की संलिप्तता पाए जाने पर उक्त कार्रवाई की गई है। इसी के साथ क्राइम ब्रांच से जुड़े 20 अन्य स्टाफ को हटाकर ट्रैफिक थाने भेजा गया है।