Auditioned 16 Times in a Year: तब जाकर Sanjay Leela Bhansali ने अपनी भांजी को दिया काम !

1180

Auditioned 16 Times in a Year: तब जाकर Sanjay Leela Bhansali ने अपनी भांजी को दिया काम !

संजय लीला भंसाली ने ओटीटी की दुनिया में कदम रख दिया है. उनकी पहली वेब सीरीज़ हीरामंडी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है. इस सीरीज़ को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. हालांकि संजय लीला भंसाली की फिल्मों की ही तरह इस वेब सीरीज़ में भी भव्यता और एक्ट्रेसेस का प्रेजेंटेशन शानदार है.

सीरीज़ में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी और संजीदा शेख जैसे कई जानी मानी अभिनेत्रियां हैं.

इन तमाम एक्ट्रेसेस के अलावा संजय लीला भंसाली की इस सीरीज़ में उनकी अपनी भांजी शर्मिन सेगल भी नज़र आई हैं. सीरीज़ में उन्होंने आलमजेब का किरदार निभाया है. हालांकि शर्मिन को आलमजेब का ये रोल आसानी से नहीं मिल गया. इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी. इस बारे में शर्मिन ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो दे ग्रेट इंडियन कॉमेडी में खुद बताया.

कपिल शर्मा ने मजाकिया अंदाज़ में शर्मिन से पूछा कि संजय लीला भंसाली ने आपका ऑडिशन लिया था या सच में आपने मामू बनाया उनको? इस पर शर्मिन ने कहा, “एक साल के लिए ऑडिशन दिया मैंने, तो टेक्निकली एक साल के लिए मामू बनाया उनको.” इस पर कपिल ने पूछा आपको भी ऑडिशन देना पड़ा? तो शर्मिन ने कहा, “एक साल के लिए, 16 बार.”

 असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर शुरुआत

आपको बता दें कि शर्मिन सेगल ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था. उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रास लीला राम लीला में और फिर मैरी कॉम में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया. इसके अलावा संजय लीला की बाजीराव मस्तानी और गंगुबाई काठियावाड़ी में भी असिस्टेंट डायरेक्टर रहीं.

शर्मिन ने अपना एक्टिंग करियर फिल्म मलाल से शुरू किया था. इस फिल्म को उनके मामा संजय लीला भंसाली ने ही प्रोड्यूस किया था. इसके अलावा वो जी5 की फिल्म अतिथि भूतो भव में भी नजर आई थीं. हाल ही में उन्होंने बिज़नेसमैन अमन मेहता से इटली में शादी की है.

Pavithra Jayaram Death News:डिवाइडर से टकराई बेकाबू कार, सड़क हादसे में फेमस TV एक्ट्रेस की मौत