Aurangzeb On Toilets : कई सार्वजनिक शौचालयों पर औरंगजेब के पोस्टर

1035

Indore : देशभर में चल रहे ज्ञानवापी विवाद के बीच यहां के सार्वजनिक शौचालयों पर ‘औरंगजेब मूत्रालय’ लिखे पोस्टर लगे पाए गए। जब घटना अफसरों तक पहुंची तो पोस्टर हटवाए।

दो दिन पहले कुछ लोगों ने सार्वजनिक सुलभ कॉम्प्लेक्स के बाहर औरंगजेब मूत्रालय के पोस्टर चिपका दिए।

कहा जा रहा है कि लगभग 40 से 50 स्थानों पर इस प्रकार के पोस्टर लगाए गए, मगर यह पता नहीं चल सका कि पोस्टर किसने चिपकाए।

इस घटना की खबर जब संबंधितों तक पहुंची तो पोस्टर हटवाए, मगर कुछेक स्थानों पर रविवार को भी पोस्टर लगे थे। अब सभी स्थानों पर ये पोस्टर हटवाने की बात कही जा रही है।

हालांकि, यह घटना पुलिस तक नहीं पहुंची है न किसी ने इसे लेकर शिकायत की है। पुलिस ने बताया कि अगर कोई शिकायत करता है तो कार्रवाई करेंगे।

नगर निगम अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर का कहना था यदि ऐसा कुछ है तो मैं दिखवाता हूं। जानकारी लगते ही हमने यह पोस्टर हटवा दिए थे।

लेकिन, रविवार को भी ऑर्बिट मॉल के पास बने सार्वजनिक शौचालय पर पोस्टर जस के तस लगे थे। निगम अधिकारियों को अब तक यह जानकारी नहीं है कि यह पोस्टर किस संगठन ने लगाए।

मामला थाने नहीं पहुंचा

इन पोस्टरों को लेकर जब विजय नगर थाने पर बात की गई तो थाना प्रभारी रविन्द्र गुर्जर का कहना था कि निगम द्वारा या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा थाने पर कोई सूचना नहीं दी गई। यदि कोई शिकायत मिलेगी तो आगे की कार्रवाई करेंगे।