Auto Show in Indore : ऑटो इंडस्ट्री में निवेश प्रोत्साहन के लिए 28 अप्रैल से ऑटो शो

इंदौर के विभिन्न मार्गों से निकली सुपर कार एवं सुपर बाइक रैली

601

Indore : प्रदेश में ऑटो इंडस्ट्रीज के क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। इन्हीं प्रयासों के तहत इंदौर में 28 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक ऑटो शो का आयोजन किया गया है।

इसी घोषणा ही नेहरू स्टेडियम से सुपर कार एवं सुपर बाइक रैली निकाली गई इस सुपर रैली में देश-विदेश की विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों की अत्याधुनिक मॉडलों की कार और बाइक शामिल हुई।

नागरिकों विशेषकर युवाओं में इस रैली के प्रति विशेष उत्साह देखा गया। यह रैली नेहरू स्टेडियम से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई सुपर कॉरिडोर पर संपन्न हुई।

प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव (State Industrial Policy and Investment Promotion Minister Rajvardhan Singh Dattigaon) ने कहा है कि प्रदेश में ऑटो इंडस्ट्रीज के विकास की संभावनाएं हैं। इसलिए प्रदेश को ऑटो इंडस्ट्रीज का हब बनाने का प्रयास किया जाएगा।

सुपर कार एवं सुपर बाइक रैली के शुभारंभ पर आयोजित समारोह को उन्होंने संबोधित किया।

दत्तीगांव ने कहा कि ऑटो इंडस्ट्रीज के क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश में पहली बार इंदौर में ऑटो शो का आयोजन (Auto show organized in Indore for the first time in the state) किया जा रहा है।

सबसे बड़ा ऑटो टेस्टिंग पार्क

इंदौर, पीथमपुर सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्र में ऑटो इंडस्ट्रीज में निवेश की अपार संभावनाएं है और अनुकूल वातावरण भी है।

पीथमपुर में एशिया का सबसे बड़ा ऑटो टेस्टिंग पार्क (Asia’s largest auto testing park) है। इसके लिए 3 हजार 200 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई है।