Auto Show : महंगी कारों में सबसे बड़ा आकर्षण रही 4 करोड़ की मैकलारेन

894

Indore : यहाँ हुए तीन दिन के ऑटो शो में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज की कई बड़ी कंपनियों ने अपने नए मॉडल की महंगी कारें उतारी। इन कारों की कीमत लाखों से शुरू होकर करोड़ों तक थीं। दुनिया की सबसे तेज दौड़ने वाली कार मिनी कूपर भी यहाँ देखने को मिली। लेकिन, प्रमुख बात यह रही कि सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अब इलेक्ट्रिक कार को प्रमोट करने की कोशिश कर रही हैं। कारों के अलावा ऑटोमोबाइल ऐसेसिरीज की भी कई कंपनियां शो में आई।

*मैकलारेन 720

तीन दिन के ऑटो शो में महंगी कारें सभी के मैकलारेन-720 आकर्षण का केंद्र रहीं। करीब चार करोड़ की मैकलारेन-720 (एस) खास रही। यह ऐसी विदेशी कार है, जो 3.2 सेकंड में 100 और 9.6 सेकंड में 200 की स्पीड तक पहुंच जाती है।

WhatsApp Image 2022 04 30 at 5.55.46 PM

इसके दोनों दरवाजे ऊपर की और खुलते हैं। ऊपरी हिस्सा भी खुल जाता है। इसमें साटन-क्रोम हाइलाइट्स मिनी कन्वटे और एक फ्लोटिंग सेंटर कंसोल है। इसमें सक्रिय डायनेमिक्स पैनल सड़क के लिए सेटिंग का चयन करने देता है। नॉर्मल या स्पोर्ट्स ट्रैक चुन सकते हैं, कार उसी के अनुसार है।

*मिनी कूपर

भारत में इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 45.50 लाख रुपए है। यह मिनी कार एक वेरिएंट एस में उपलब्ध है। इस मिनी कार में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 192 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है।

WhatsApp Image 2022 04 30 at 5.56.04 PM

मिनी कूपर के कन्वर्टिबल फीचर्स में टच सेंसिटिव बटन के साथ 8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के चारों और एलईडी और हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम (ऑप्शनल), 17 इंच के अलॉय व्हील जैसे फीचर दिए गए हैं।

इसमें मिनी वायर्ड पैकेज को ऑप्शनल रखा गया है, जिसमें नेविगेशन सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिलती है। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और रन-फ्लैट टायर जैसे फीचर दिए गए हैं।

*कोना इलेक्ट्रिक

हुंडई की कोना इलेक्ट्रिक कार भारत में 23.79 लाख रुपए से शुरू होती है। जबकि, हुंडई कोना इलेक्ट्रिक टॉप मॉडल की प्राइस 23.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। हुंडई ने कोना इलेक्ट्रिक पर डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है, जिसके चलते ग्राहक इस कार पर 1.5 लाख रुपए तक की बचत कर सकते हैं।

WhatsApp Image 2022 04 30 at 5.56.15 PM

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक पावरट्रेन अंतरराष्ट्रीय बाजार में 100 किलोवॉट और 150 किलोवॉट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ उपलब्ध है। 100 किलोवॉट मोटर को 39 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर मिलती है, जो 136 पीएस की पावर देता है।

150 किलोवॉट मोटर को 64 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर मिलती है। इसकी पावर 204 पीएस है।

भारत में 100 किलोवॉट मोटर वाले वर्जन को उतरा गया है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह कार 452 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इस मामले में यह देश की सबसे लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार है।

चार्जिंग सुविधा:

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक को चार्ज करने के लिए कंपनी आपके घर पर 7.2 किलोवॉट का वॉल बॉक्स एसी चार्जिंग स्टेशन लगाकर देगी, जिससे कार को फुल चार्ज होने में करीब 6 घंटे लगेंगे। 50 किलोवॉट के डीसी फास्ट चार्जर से यह कार महज एक घंटे के भीतर 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी।

हालांकि, 50 किलोवॉट के डीसी चार्जर अभी चुनिंदा शहरों के हुंडई डीलरशिप और इंडियन ऑयल कॉर्पाेरेशन स्टेशन पर ही उपलब्ध हैं।

इसके अलावा कंपनी कार के साथ एक 2.8 किलोवॉट का पोर्टेबल चार्जर भी देगी, जिसे ड्राइविंग के वक्त आप अपने साथ रख सकते हैं। यह रेग्यूलर वॉल सॉकेट चार्जर है, इससे कार को फुल चार्ज होने में करीब 19 घंटा लगेंगे।

सिंगल-स्पीड ट्रांसमिशन:

इस गाड़ी में सिंगल-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। इस में ईको, ईको प्लस, कंफर्ट और स्पोर्ट चार ड्राइविंग मोड दिए गए हैं।

स्टीयरिंग व्हील के पीछे की तरफ पैडल शिफ्टर दिया गया है, जिससे आप रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम को कई लेवल पर कंट्रोल कर सकते हैं।

सेफ्टी फीचर्स:

पैसेंजर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोना एसयूवी में कंपनी ने छह एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, ऑल डिस्क ब्रेक, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रियर कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

पैदल चल रहे लोगों की सुरक्षा के लिए कंपनी ने इस में वर्चुअल साउंड सिस्टम दिया गया है, जो इंजन की आवाज करता है। इस में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है।

अन्य फीचर्स:

हुंडई की इस कार में सनरूफ, ऑटो एसी, वायरलैस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, रियर एसी वेंट और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। इस में 10 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, लंबर सपोर्ट के साथ दी गई है।

कोना इलेक्ट्रिक में 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। इस में 7.0 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी लगा है। इस कार का सीधा मुकाबला एमजी ईजेडएक्स इलेक्ट्रिक से है।

*ट्रॉली रूम

ऑटो शो में एसयूवी के साथ एडवेंचर टूर पर जाने वालों के लिए 4.50 लाख रुपए में ट्रॉली रूम बनाने वाली कंपनी भी शामिल हई। इसे कहीं भी पार्क कर सकते हैं।

WhatsApp Image 2022 04 30 at 5.56.34 PM

ट्रॉली रूम में 8 लोगों के बैठने और 3 लोगों के सोने की व्यवस्था है। इसे आसानी से एसयूवी कार के साथ ले जाया जा सकता है। इसमें जनरेटर भी लगाया गया है।