Avika Gor :क्या ‘बालिका वधू’ ने शादी कर ली ?जानिए सच क्या है !

447

Avika Gor :क्या ‘बालिका वधू’ ने शादी कर ली ?जानिए सच क्या है !

एक्ट्रेस अविका गौर आज कल अपनी लव लाइफ की वजह से काफी चर्चा में हैं। हाल ही में अविका, भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में नजर आईं। इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की।

इस दौरान भारती सिंह ने अविका से पूछा कि वो शादी कब करने वाली हैं, जिसका अविका ने काफी मजेदार जवाब दिया।

अविका ने इस शख्स से कर ली है शादी

अविका गौर ने कहा, ‘मैं और मिलिंद चंदवानी एक-दूसरे को 4 साल से डेट कर रहे हैं। मिलिंद हमारी इंडस्ट्री से नहीं हैं। वो जॉब करते हैं, इसके अलावा वो एक एनजीओ भी चलाते हैं। हमारा रिश्ता जब शुरू हुआ तो हम शुरुआत के 6 महीने सिर्फ दोस्त बनकर रहे। रिश्ते में कभी भी जल्दबाजी में फैसला नहीं लेना चाहिए।

Avika Gor
Avika Gor

फिर 6 महीने बाद मिलिंद ने मुझे प्रपोज किया। मिलिंद इतने अच्छे हैं कि मैं अपने दिमाग में उनसे शादी कर चुकी हूं। मेरा तो यही मन करता है कि मैं उनसे अभी शादी कर लूं, लेकिन मिलिंद बोलते हैं कि तुम्हें अभी समय लेना चाहिए, क्योंकि हमारी एज में काफी डिफरेंस है। मैंने तो मिलिंद से मन ही मन में शादी कर ली है।’ इसके बाद अविका ने कहा कि हालांकि, अभी हमारी शादी में समय है।

avika gor ❤️ Memecoin on X: "wedding in which I played oho http://t.co/8Bnk6McMyt" / X

18 साल बड़े एक्टर को भी डेट कर चुकी हैं अविका

आपको बता दें अविका गौर ने ‘श्श्श्श्श… कोई है’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। हालांकि, उन्हें असली फेम ‘बालिका वधू’ में आनंदी के रूप में मिला। इस शो के बाद अविका ने कई फिल्मों में भी काम किया। अविका की पर्सनल लाइफ की बात करें तो मिलिंद चंदवानी से पहले उनका नाम मनीष रायसिंघन से जुड़ा था, जो अविका से 18 साल बड़े थे। हालांकि, अविका ने इन खबरों को हमेशा अफवाह बताया था।

Janhvi Kapoor: वह तब से मेरी जिंदगी में हैं, जब मैं 15-16 साल की थी,क्या शिखर पहाड़िया से शादी करने वाली है जाह्नवी कपूर?