खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट
राज्यपाल से मुलाकात के बाद सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल ने लोकसभा क्षेत्र को सिकलसेल मुक्त करने की पहल, सांसद पटेल के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प
खरगोन: खरगोन में आज सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल ने सिकलसेल एनीमिया बीमारी के खिलाफ जागरूकता अभियान की शुरूआत की। खरगोन लोकसभा क्षेत्र को सिकलसेल बीमारी से मुक्त करने के लिये अब जाँच कराने और बीमारी की रोकथाम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद की अगुवाई में संकल्प लिया है।
सिकलसेल के मरीजों के लिये भाजपा कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 51 लोगों ने रक्तदान किया।
पिछले दिनों महेश्वर में राज्यपाल मंगु भाई पटेल से मुलाकात के दौरान सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल की हुई चर्चा के बाद सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल के जन्मदिन पर आदिवासी बाहुल्य खरगोन बड़वानी जिले के पूरे लोकसभा क्षेत्र में सिकलसेल मुक्त अभियान की आज से शुरूआत की है।
लोकसभा क्षेत्र में करीब 10 हजार लोग सिकलसेल बीमारी से पीडित है। इस दौरान सांसद पटेल के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद का जोरदार स्वागत किया गया।
खरगोन जिले के भगवानपुरा में आज सिकलसेल बीमारी की रोकथाम को लेकर एक शिविर भी आयोजित किया गया। जिसमें सिकलसेल एनीमिया बीमारी को लेकर विशेषकर गर्भवती महिलाओं की जाँच भी की गई।
इस दौरान सांसद पटेल के जन्मदिन पर जन जाति समाज से जुड़े लोगों ने जमकर भगौरिया नृत्य किया।
इस अवसर पर सांसद पटेल भी अपने आप को नहीं रोक पाये। बिरादरी के लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सांसद जमकर थिरके।
सिकलसेल के खिलाफ जागरूकता अभियान की शुरूआत करने वाले सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल का कहना है कि कोरोना से भी खौफनाक बीमारी सिकलसेल है।
माननीय राज्यपाल मंगु भाई पटेल से महेश्वर में हुई चर्चा के बाद खरगोन लोकसभा क्षेत्र से सिकलसेल बीमारी को मुक्त कराने के अभियान की शुरूआत की है। संकल्प लिया है कि आदिवासी बाहुल्य निमाड़ अंचल से सिकलसेल को मुक्त करना है।