वयोवृद्ध भाजपा नेता मोर्य के घर पहुंचा आयुष्मान कार्ड!

109

वयोवृद्ध भाजपा नेता मोर्य के घर पहुंचा आयुष्मान कार्ड!

Ratlam : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महती योजना वयवंदन 70+ आयुष्मान भारत के तहत सिविल सर्जन डॉ. एमएस सागर के मार्गदर्शन में वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहें हैं। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी वरिष्ठ नागरिकों के घर-घर जाकर उनका आयुष्मान कार्ड बना रहें हैं। इस क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता वयोवृद्ध कन्हैयालाल मौर्य 88 वर्ष का कार्ड स्वास्थ्य कार्यकर्ता संदल राहौरी द्वारा घर पर जाकर बनाया गया। गुरूवार को उसकी प्रति वरिष्ठ समाजसेवी रोगी कल्याण समिति सदस्य मनोहर पोरवाल एवं श्री हेमंत राहोरी ने घर पहुंचकर उन्हें सौंपी!