हर गरीब व्यक्ति का बनाया जाए आयुष्मान कार्ड बोले प्रभारी मंत्री

596

नर्मदापुरम। खनिज साधन एवं नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रमुख 37 योजनाओं में सभी पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने के लिए 31 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान जारी हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश शासन की मंशा साफ है, कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से ना छूटे।

अभियान के सफल एवं सुचारु क्रियान्वयन के लिए लगातार सघन मॉनिटरिंग भी की जा रही है। 1 नवंबर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर सभी हितग्राहियों को एक साथ सामूहिक रूप से लाभान्वित किया जाएगा। प्रभारी मंत्री श्री सिंह रविवार को नर्मदापुरम के ग्राम रेसलपुर में आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शिविर में संबोधित कर रहे थे। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कन्या पूजन एवं मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण कर जनसेवा शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा श्री दर्शन सिंह चौधरी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कुशल पटेल, जनपद अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौकसे, श्रीमती मंजूलता पटेल, श्री भगवती चौरे, श्री राहुल सोलंकी तथा कलेक्टर नर्मदापुरम श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सभी पात्रों को निर्धारित समय के अंदर लाभान्वित किया जाएगा। 31 अक्टूबर के बाद कोई भी पात्र व्यक्ति जिसे योजना का लाभ मिलना था, लेकिन नहीं मिला ऐसे में संबंधित विभाग के मैदानी अधिकारी कर्मचारी को दोषी मानते हुए उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही भी की जाएगी।

WhatsApp Image 2022 10 17 at 8.53.17 AM

प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए कि वे सभी की समग्र आईडी भी एक निर्धारित फॉर्मेट में तैयार कर ले ताकि जनसाधारण को उनकी पात्रता अनुसार योजनाओं का लाभ दिया जा सके। जिससे अपात्रता का भी परीक्षण हो सकेगा। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने यह भी कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सभी योजनाओं का पूरी पारदर्शिता के साथ क्रियान्वयन किया जा रहा हैं।

आज योजनाओं में हितलाभ सीधे हितग्राही के खाते में पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान मध्यप्रदेश शासन का बहुत ही महत्वपूर्ण अभियान है। जनसाधारण इसका लाभ उठाएं।
प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम रेसलपुर में सड़क निर्माण किए जाने की घोषणा की एवं खेल मैदान के समतलीकरण के निर्देश जिला पंचायत को दिए। उन्होंने खिलाड़ियों को क्रिकेट किट प्रदान करने की बात कहीं। उन्होंने ग्रामीणों को दीपावली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी। विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं से सभी पात्रों को लाभान्वित करने के लिए मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 31 अक्टूबर तक सुचारु रूप से जारी हैं। ग्रामीण अभियान का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि नर्मदापुरम की जनता और युवकों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य किया जाएगा। ग्रामीणों की मांगो को लेकर विधायक डॉ शर्मा ने उनका शीघ्र ही निराकरण किए जाने की बात कहीं।कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्रीसिंह ने विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ग्राम रेसलपुर की कु अंजलि चौरे, श्रीमती कविता गोस्वामी, श्रीमती अनीशा गोस्वामी, श्रीमती किरण चौधरी, श्रीमती शोभा डोगरे, हीरामणि वर्मा को निशुल्क गैस कनेक्शन से लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार एकीकृत सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत – रैसलपुर के सीताराम / रामेश्वर, ब्यावरा की मिताली चौरे, अनसुइयाबाई, लोहारिया कला की मकसुमवी, मुलियाबाई कहार एवं ग्राम बुधवाड़ा के बनवारी शर्मा एवं कामता प्रसाद यादव को लाभान्वित किया गया। श्रमिक पंजीयन कर्मकार मंडल अंतर्गत रेसलपुर के जगदीशप्रसाद कटारे, महोद कटारे, बालकिशन, रमाकांत कटारे एवं बच्छूलाल कटारे को आर्थिक सहायता प्रदान की गई।

अजीविका मिशन अंतर्गत जय संतोषी स्वसहायता समूह रैसलपुर एवं कृष्णा स्वसहायता समूह रैसलपुर को ऋण वितरण किया गया। लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत कुमारी गायू मेहरा पुत्री प्रीति दंशुलाल मेहरा, सौम्या पटेल पुत्री जितेन्द्र पटेल, तासी चौरे पुत्री नीरज चौरे,वान्या केवट पुत्री संजय केवट एवं नित्या चौधरी पुत्री प्रकाश चौधरी को लाभान्वित किया गया। नर्मदपुरम नगर के मुख्य चाैहारे और नर्मदा काॅलेज के सामने वीर शिराेमणी महाराजा महाराणा प्रताप की प्रतिमा का भी रविवार शाम काे भव्य लोकार्पण प्रभारी मंत्री ने किया। आधुनिक तकनीकी और सार्फी लाइट व आतिशबाजी के साथ माैजूद अतिथियाें ने प्रतिमा का अनावरण किया। इस कार्यक्रम में मप्र शासन के खनिज मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह , सांसद राव उदय प्रताप सिंह, विधायक डाॅ.सीतासरन शर्मा, विधायक ठाकुर विजय पाल सिंह, राधाैगढ़ विधायक जय वर्धन सिंह, नपा अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव, उपाध्यक्ष अभय वर्मा, परिषद के पार्षद और राजपूज सामाज के सभी प्रतिनिधि, संगठन और परिवार सहित माैजूद रहे। कार्यक्रम में राजपूत समाज के अध्यक्ष ठाकुर उमेश सिंह बैस भी माैजूद रहे। तिराहे पर बनी राेटरी में महाराणा की प्रतिमा के साथ बेटी बचाव व बेटी पढ़ाओ का संदेश देती हुई भव्य प्रतिमा बनी है। बाद में प्रभारी मंत्री का इटारसी रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया। इटारसी आकर रेलवे जंक्शन इटारसी से उन्होंने खंडवा के लिए प्रस्थान किया। उन्होंने नपा अध्यक्ष पंकज चौरे से नगरपालिका इटारसी में कार्यों के संबंध में पूछा और कहा, जहां भी, जो भी सहयोग लगेगा वह हर स्तर पर उपलब्ध कराएंगे। इस दौरान जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, महामंत्री मुकेशचंद्र मैना, उपाध्यक्ष व सभापति कल्पेश अग्रवाल, पार्षद राहुल प्रधान, नगर महामंत्री राहुल चौरे व अन्य मौजूद थे।