Ayushmann Khurrana: आयुष्मान के पिता का हुआ निधन

598

फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना को बड़ा झटका लगा है। उनके पिता और मशहूर एस्ट्रोलॉजर पी खुराना का निधन हो गया है। पी खुराना मशहूर एस्ट्रोलॉजर थे।पी खुराना दिल से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे।

आयुष्मान खुराना के पिता

पंजाब में मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में उन्हें दो दिन पहले भर्ती कराया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।एक्टर के स्पोक्सपर्सन ने खबर की पुष्ट‍ि करते हुए कहा था कि बहुत दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना के पिता, ज्योतिषाचार्य पी खुराना का आज सुबह साढ़े 10 बजे मोहाली में निधन हो गया. वो काफी समय से एक लाइलाज बीमारी से पीड़ित थे पर्सनल लॉस के इस समय में हम आपकी दुआओं और परिवार को मिलने वाले सपोर्ट के आभारी हैं.’