झाबुआ से कमलेश नाहर की रिपोर्ट
झाबुआ। एक ढोंगी बाबा लोगों को मोह माया दिखाकर पैसों को डबल करने की लालच दिखाता था और लोग जैसे ही उसकी बातों में आ जाते वैसे ही वह पैसा लेकर उस स्थान से फरार हो जाता था। बताया जाता है कि उक्त ढोंगी बाबा पूजा में बैठे दंपतियों को बेहोश कर देता था और पैसा लेकर फरार हो जाता था। इस शातिराने अंदाज से उक्त ढोंगी बाबा कई लोगों को चूना लगा चुका होगा, पुलिस में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ढोंगी बाबा की तलाश में जुटी और अब बाबा पुलिस की गिरफ्त में आ पहुंचा है। बताया जाता है कि ढोंगी बाबा गंगापुर जिला सवाई माधोपुर राजस्थान का है, जो गांव में बाबा भेष धारण कर लोगों को चूना लगा रहा है। बाबा की चालबाजी का पता एक घटना घटित होने पर सामने आया।
बताते हैं कि मेघनगर विखं के ग्राम खचाटोडी में एक परिवार द्वारा पूजा करा कर 5 लाख रुपए को डबल करने के दौरान पूजा में शामिल परिवार को बेहोश कर बाबा पैसे लेकर फरार हो गया था। परिवार ने उक्त ढोंगी बाबा की शिकायत पुलिस को थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए बाबा को मोबाइल लोकेशन की मदद से गिरफ्तार किया गया। साथ ही बाबा के पास से दो मोबाइल ओैर 5 लाख रुपए नकदी बरामद किये है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि ढोंगी बाबा ने और कितने लोगों के पैसे हड़प किए हैं। आए दिन ऐसे बाबा भोले भाले लोगों को अपनी बातों में उलझा करके पैसे हड़प करके फरार हो जाते थे लेकिन पुलिस की सूझबूझ से उक्त बाबा को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
पूजा में बैठे पति-पत्नी मिले बेहोश
पुलिस सेे प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी विक्रम ने बताया कि 12 सितंबर की शाम को उसके फुफा भीमसिंह बांगडिया के लड़के वीरेन्द्र एवं उनकी पत्नी सोनल बांगडिया नि. खच्चरटोडी के घर पर पूजा करने हेतु एक बाबा को बुलाया, परिवार का सदस्य फरियादी विक्रम को भी पूजा में शामिल होने के लिये बोला। किंतु दूसरा काम आ जाने के कारण वह पूजा में शामिल नहीं हो पाया। जिसके कारण घर के अन्य सदस्य वीरेन्द्र व उसकी पत्नी पूजा में शामिल हुए। सुबह उठकर देखा तो वीरेन्द्र व उसकी पत्नी बेहोशी की हालत में थे। वीरेन्द्र और उसकी पत्नी को बेहोशी की हालत में गुजरात राज्य के दाहोद के लबाना हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।
वीरेन्द्र के होश में आने के बाद वीरेन्द्र ने बताया कि अज्ञात आरोपी को जिसे पूजा के लिये बुलाया था, उसने पूजा में 5 लाख रूपयें रखवाये थे। पूजा के दौरान वीरेन्द्र की पत्नी बेहोश होने लगी तो वीरेन्द्र 5 लाख रूपयें आलमारी में रखने लगा तो आरोपी ने 5 लाख रूपयें एवं दो मोबाईल चुराकर वहां से भाग गया व फिर वीरेन्द्र भी उसके बाद धीरे धीरे बेहोश हो गया।
विक्रम ने अन्य लोगों को भी जानकारी देते हुए बताया कि 13 सितंबर की सुबह फरियादी के फुफाजी ने बताया कि कल जो व्यक्ति पूजा करने आया था वह घर में रखी धनराशि करीब 5 लाख रूपयें लेकर भाग गया है। जिस पर परिजनों ने उक्त ढोंगी बाबा के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। वीरेन्द्र व उसकी पत्नी को बेहोश कर 5 लाख रूपयें चोरी कर भाग जाने जैसी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता द्वारा उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी थांदला एमएस गवली को अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी दी गई।
पुलिस ने ढोंगी बाबा को फुटतालाब में दबोचा
पीड़ित वीरेन्द्र एवं उसकी पत्नी को बेहोश कर उनसे 5 लाख रूपये एवं दो मोबाईल चोरी कर भाग जाने जैसी घटना की सूचना मिलते ही झाबुआ पुलिस द्वारा उक्त अज्ञात आरोपी की तलाश अभियान तेज कर दिया गया। आसपास के जिलों में भी पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाशी की गई। इस हेतु रेल्वे स्टेशनों एवं ग्राम खच्चरटोडी से निकलने वाले मुख्य मार्गों पर लगने वाले सीसीटीव्ही फुटेज भी देखे गये। एक-एक पुलिस टीम को दाहोद एवं जिला सवाई माधोपुर भेजा गया। इतने में सूचना मिली कि उस आरोपी के भेष से मिलते-जुलते आरोपी को फुटतालाब तरफ देखा गया है, जिस पर थाना मेघनगर की पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर उसे पकड़ा। पुलिस द्वारा की गई कड़ी पूछताछ में उसने अपना नाम वीर उर्फ वीरू पिता सुल्तान जोशी 30 वर्ष नि. गंगापुर जिला सवाई माधोपुर राजस्थान का होना बताया। पुलिस ने उक्त आरोपी से दो मोबाईल एवं 5 लाख रूपये जप्त किये है।