Baba Dharnath’s Ride : आर्शीवाद देने शाही सवारी में निकले बाबा धारनाथ, विशिष्ट लोगों ने सवारी का रास्ता बुहारा!

203

Baba Dharnath’s Ride : आर्शीवाद देने शाही सवारी में निकले बाबा धारनाथ, विशिष्ट लोगों ने सवारी का रास्ता बुहारा!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : आज सोमवार को शहर में बाबा धारनाथ बाबा की शाही सवारी धूमधाम से निकाली गई। सवारी की विधायक नीना वर्मा, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, एसपी मनोज कुमार सिंह और मंदिर के पंडित जी ने की महाआरती की। इसके बाद धारनाथ बाबा को पुलिस जवानों ने गार्ड आफ ऑनर दिया। इस दौरान पुलिस बैंड ने आकर्षक प्रस्तुति दी। भगवान की पालकी को परंपरा अनुसार माझी समाज के युवाओं ने उठाया। फिर धारनाथ बाबा नगर भ्रमण पर निकले।

WhatsApp Image 2024 09 02 at 19.04.28 1

विधायक श्रीमती नीना वर्मा, कुलदीप बुंदेला, विपिन राठौर सहित शहर के गणमान्य लोग धारनाथ बाबा का रास्ता बुहारते दिखाई दिए। मान्यता है कि धारनाथ महाराज साल में एक बार जनता को आशीर्वाद देने नगर भ्रमण पर निकलते हैं। जनता ने भी धारनाथ बाबा का जोरदार स्वागत करते हुए उनसे आशीर्वाद लिया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।

झिलमिलाती झांकिया रही आकर्षक का केंद्र

बाबा धारनाथ की सवारी के साथ झांकी-अखाड़े व चल समारोह भी निकले। इस बार 23 झांकियों का काफिला और चल समारोह शामिल रहा। एक्वा फ्रेंडस क्लब द्वारा त्रिपारासुर वध और गजेंद्रमोक्ष पर आधारित आकर्षक झांकी तैयार की गई है। साथ ही पीपलेश्वर महादेव समिति, भूतेश्वर महादेव मित्र मंडल, सोमेश्वर महादेव मित्र मंडल, आशा पालेश्वर महादेव समिति सहित विभिन्न स्थानों की झांकियां निकली।

WhatsApp Image 2024 09 02 at 19.04.28 2

अनेक स्थान पर मंच लगाकर स्वागत

बाबा धारनाथ की सवारी का अनेको स्थान से पुष्प हारो से स्वागत किया गया साथ ही कई मंचों से प्रसादी खिचड़ी व शरबत का वितरण किया गया।