कार्तिक एवं अगहन माह में नगर भ्रमण पर निकलेंगे Baba Mahakal, हरिहर मिलन 17 नवंबर को होगा

1580

कार्तिक एवं अगहन माह में नगर भ्रमण पर निकलेंगे Baba Mahakal, हरिहर मिलन 17 नवंबर को होगा

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन। श्री महाकालेश्वर भगवान की कार्तिक एवं अगहन माह में 8 नवंबर कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को बाबा महाकाल की प्रथम सवारी निकाली जावेगी। श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में सायं 4 बजे विधिवत पूजन-अर्चन उपरांत Baba Mahakal पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे।

Baba Mahakal

प्रशासक श्री महाकालेश्वर मंदिर, गणेश कुमार धाकड ने जानकारी देते हुए बताया कि, वर्तमान परिस्थितियों में कोविड-19 महामारी के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सवारी संशोधित मार्ग से ही निकलेगी।

Baba Mahakal

सवारी श्री महाकालेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर बडा गणेश मंदिर के सामने होते हुए हरसिद्धि मंदिर के समीप से नृसिंह घाट रोड पर सिद्ध आश्रम के सामने से क्षिप्रातट पर रामघाट पहुंचेगी। रामघाट पर माँ क्षिप्रा के जल से अभिषेक उपरांत सवारी रामानुजकोट, हरसिद्धि पाल से हरसिद्धि मंदिर के सामने होकर बडा गणेश मंदिर के सामने से श्री महाकालेश्वर मंदिर वापस आयेगी।

MP दिसम्बर में प्राप्त कर लेगा सम्पूर्ण वैक्सीनेशन का लक्ष्य, महाअभियान की चार तारीखों को याद रखें- CM शिवराज

कार्तिक-अगहन माह मेंकी 4 सवारियां Baba Mahakalनिकाली जावेंगी जिसमें प्रथम सवारी 08 नवंबर को, द्वितीय सवारी 15 नवंबर, तृतीय सवारी 22 नवंबर, चतुर्थ सवारी (शाही सवारी) 29 नवंबर को तथा 17 नवंबर को हरिहर मिलन (वैकुण्ठ चतुर्दशी) की सवारी भी निकाली जावेगी।