Bad Luck : दिल शेप वाला चिप्स खा गई महिला, गंवा दिए 1 करोड़ रुपये

1353

Bad Luck : दिल शेप वाला चिप्स खा गई महिला, गंवा दिए 1 करोड़ रुपये

ब्रिटेन की रहने वाली एक महिला की किस्मत भी इतनी ही बुरी थी। इस महिला ने एक ही झटके में करोड़ों रुपये जीतने का अवसर गंवा दिया। दरअसल, महिला ने स्नैक्स के पैकेट में निकला दिल शेप वाला चिप्स खा लिया। बाद में महिला को पता चला कि इसकी कीमत एक करोड़ रुपये थी।

महिला ने गलती से खाई ऐसी चीज जिससे मिल सकते थे एक करोड़ रुपये - one crore rs slipped in hand after woman ate most expensive chips heart shape tstf - AajTak

‘द मिरर’ की रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने एक स्नैक्स का पैकेट खरीदा था। इसमें उसे दिल शेप वाली चिप्स मिली। तब महिला को पता नहीं था कि यह अकेला चिप्स उन्हें 99 लाख 50 हजार रुपये दिला सकता था। जब महिला को असलियत पता चली तो उनके पास पछताने के सिवा कोई और चारा नहीं था। 40 साल की इस महिला का नाम डॉन सैगर है। जो ब्रिटेन के एक सुपरमार्केट में काम करती हैं। 15 फरवरी को सैगर जब अपनी जॉब पर गईं तो उनके पास थोड़ा समय बचा हुआ था।

Woman accidentally eats £100,000 heart-shaped crisp

एक झटके में गंवा दिए एक करोड़ रुपये

वह उस दिन अपने दो बच्चों के साथ नौकरी पर गई थीं। बच्चों की जिद पर उन्होंंने ‘रेडी सॉल्टेड’ नाम की चिप्स का एक पैकेट खरीदा। यह आलू के चिप्स का पैकेट था। वह चिप्स खाने लगीं। इस दौरान उनके हाथ में एक अजीबोगरीब शेप वाली चिप्स आई। इसकी शेप दिल के शेप की तरह थी। सैगर को चिप्स के शेप का पैकेट इतना शानदार लगा कि उन्होंने इसकी फोटो क्लिक की और फिर इसे खा लिया। उन्हें चिप्स का शेप इतना परफेक्ट लगा था कि इसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। फोटो जब उनके दोस्तों ने देखा तो उन्हें बताया कि ‘वॉकर्स कंपनी’ ने यूनिक हार्ट शेप वाला चिप्स लाकर देने वाले को 99 लाख 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। सैगर को जब यह मालूम हुआ तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। कंपनी का ऑफर 20 मार्च तक था, जिसे उन्होंने गंवा दिया।