BJP के पूर्व MLA के बिगड़े बोल: ज्योतिरादित्य सिंधिया को कहा “नामर्द”

दिग्विजय सिंह ने भाजपा से सांठगांठ कर गिराई थी कांग्रेस सरकार , कांग्रेसी बोले - इसका मानसिक संतुलन बिगड़ा

1993

BJP के पूर्व MLA के बिगड़े बोल: ज्योतिरादित्य सिंधिया को कहा “नामर्द”

शाजापुर से पत्रकार शिवपाल सिंह की खास रिपोर्ट

शाजापुर मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव 4 महीने बाद होना है। चुनाव नजदीक आते ही दोनों ही प्रमुख दलों के नेताओं में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। आरोप प्रत्यारोप में नेताओं की भाषाएं भी अमर्यादित होने लगी है। ऐसे ही बिगड़े बोल शाजापुर के पूर्व भाजपा विधायक अरूण भीमावद के सामने आएं हैं। जिसमें वे शाजापुर जिले के पोलायकलां में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कह रहे हैं।

भाजपा के इस पूर्व विधायक ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को “नामर्द” नेता बता दिया, वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर भाजपा से सांठगांठ कर कांग्रेस सरकार को गिराने का आरोप भी लगा दिया।
कालापीपल के कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी को चेतावनी देते हुए कहा “तू कितना भी घूम ले, इस विधानसभा में अब तेरी दाल गलने वाली नहीं हैं।” भाजपा विधायक के बिगड़े बोल पर विधायक कुणाल चौधरी ने पलटवार करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया से सवाल किया और कहा पूर्व विधायक भारतीय जनता पार्टी के आपको “नामर्द” नेता कह रहे हैं। इस आरोप पर सिंधियाजी क्या कहना चाहते हैं ? उनके समर्थक क्या कहना चाहते हैं ? किस प्रकार से उनकी यह इज्जत है या बे-इज्जती हैं, ज्योतिरादित्य सिंधिया अब जवाब देवें !

 

भाजपा के पूर्व विधायक अरुण भीमावद ने क्या कहा जरा सुनिए-
हमारे कार्यकर्ताओं में भी जोश आया, इस सरकार को गिरना चाहिए। कोई ज्योतिरादित्य सिंधिया जो “नामर्द”, जो कांग्रेस का नेता था, उस समय उनको भगवान ने सद्बुद्धि दी वो कांग्रेस को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में आ गए, इससे हमारी भावनाएं भी बढ़ी। ईश्वर ने हमारी बातों को सुना, जनता की आवाज को सुना, कार्यकर्ताओं की आवाज को सुना, तो दिग्विजय सिंह का भी मन कहीं ना कहीं जो वहां प्रताड़ित था, उन्होंने भी फैसला लिया और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कुणाल चौधरी को चेतावनी देता हूं, “तू कितना ही घूम ले इस विधानसभा में अब तेरी दाल गलने वाली नहीं हैं।”

भाजपा के पूर्व विधायक के अमर्यादित बयान के बाद कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा-
शाजापुर जिले के अकोदिया की ऐतिहासिक सभा जिसमें किसानों, गरीबों और मजदूरों ने भाग लिया उसको देखकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के मानसिक संतुलन बिगड़ चुके हैं। जिस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग वो कर रहे हैं, कहीं ना कहीं उनके मानसिक दिवालियापन को बताता है। स्पष्ट रूप से ज्योतिरादित्य सिंधियाजी से मेरा सवाल है पूर्व विधायक भारतीय जनता पार्टी के आपको “नामर्द” नेता कह रहे हैं, यही आपको मान सम्मान और इज्जत का सवाल जो भारतीय जनता पार्टी में जाकर मिला है, इसका जवाब मुझे सिंधियाजी देने का काम करें। और जिस तरीके के शब्दों का चयन एक नेता के प्रति करा गया, मुझे लगता है यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। जब सिंधियाजी के प्रति इस तरह के भाव हैं तो हमारे प्रति क्या भाव होंगे, इस पर बात करने की जरूरत नहीं है। स्पष्ट रूप से सिंधियाजी से मेरा सवाल है, जो बयान दिया है, इसके ऊपर सिंधियाजी क्या कहना चाहते हैं ? उनके समर्थक क्या कहना चाहते हैं? किस प्रकार से उनकी इज्जत हैं या बे-इज्जती हैं, ज्योतिराज सिंधिया बताएं ?

बता दे कि अरुण भीमावद बीजेपी के ऐसे नेता और पूर्व विधायक है,जिन पर विभिन्न धाराओं में करीब एक दर्जन मामले पूर्व में दर्ज हो चुके हैं .