Bad Words of MLA : रोजगार सहायक और पटवारी के खिलाफ सार्वजनिक टिप्पणी

1211

Kolaras (Shivpuri) : कोलारस के विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने जनता दरबार में अपना आपा खो दिया। ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं सुनाते हुए विधायक के सामने रोजगार सहायक शिवराज धाकड़ की शिकायत की। रोजगार सहायक को विधायक के दौरे की जानकारी होने के बावजूद वो जनता दरबार में नहीं पहुंचा! उसे शायद पता था कि जनता दरबार में समस्याओं को लेकर उससे सवाल-जवाब हो सकते हैं।

इसी के चलते विधायक ने शिवराज को फोन लगाकर उसे धमकी दी। कहा ‘आजा नहीं तो मैं क्रिया-कर्म भी कर देता हूं, सब जानते हो मेरे बारे में।’ इसके बाद फोन काटकर उन्होंने ग्रामीणों से बात करते हुए रोजगार सहायक को अपशब्द कहे। वे रोजगार सहायक और पटवारी के मौजूद न होने पर आपा खो बैठे थे।

फोन रखने के बाद उन्होंने ग्रामीणों से कहा ‘हरामखोरों की हिम्मत कैसे हुई हुई, विधायक 400 गांव में रोज जाएगा क्या! दो साल बाद आया हूँ।’ विधायक के बिगड़े बोल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।