Badnagar: पत्नी,पुत्र की हत्या कर माशूका को फोन किया- मैंने दोनों को मार दिया है,अब मेरे साथ आकर रह जा

इश्क की भेंट चढ़ गए मां बेटे

1820
Badwani MP: कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की हत्या, फिर की आत्महत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

उन्हेल से सतीश सोनी की रिपोर्ट

बड़नगर: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में बड़नगर क्षेत्र के जलोदिया गांव में महिला और उसके डेढ़ साल के पुत्र की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है।

इस दोहरे हत्याकांड का क़ातिल पति ही निकला। कातिल ने प्रेमिका के प्यार में अंधा होकर अपनी पत्नी और बेटे का रस्सी से गला घोंटकर हत्या की थी।

हत्या के बाद प्रेमिका से फोन पर बात की थी और कहा था कि मैंने मां बेटे को मार दिया है,अब तु मेरे साथ रहने आजा।

बता दें 24 मई को सुबह जलोदिया गांव में महिला संगीता और उसके डेढ़ साल के बेटे के मनोज के शव मिले थे। पति देवाजी घायलावस्था में खेत में मिला था।


Read More…Cyclone Asani: देखें वीडियो- आंध्र प्रदेश में समुद्र से निकला रहस्यमयी ‘सुनहरा रथ’ 


आरोपी ने पुलिस को किया था गुमराह
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी।पूछताछ में पति ने बताया था कि देर रात को चार-पांच लोग घर में घुसे थे।इसके बाद मारपीट की।पत्नी व बेटे की हत्या करके भाग गए।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो पता चला कि घर के अंदर ऐसे कोई निशान नहीं हैं कि जिससे यह साबित हो कि कोई जबरन घर में घुसा है।

पुलिस ने पति देवा को शंका के घेरे में रखकर जांच की तो यह पता चला था कि करीब एक साल पहले देवा किसी महिला को लेकर भाग गया था।बाद में पुलिस ने देवा से सख्ती से पूछताछ की तो उसने जुर्म कुबूल किया।

देवा ने बताया कि उसकी प्रेमिका उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी।वह उसे दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देती थी।इसलिए हत्या की।

प्रेमिका से कर रहा था फोन पर लगातार बातें
बताया जा रहा है कि देवा अपनी प्रेमिका से लगातार फोन पर बात करता था। पत्नी व बेटे की हत्या के बाद भी देवा ने प्रेमिका को फोन लगाया जिसकी जानकारी पुलिस को मिली तो प्रेमिका के घर बाजना ,रतलाम पहुंची।वहां प्रेमिका से पूछताछ की तो उसने पूरी कहानी बता दी।प्रेमिका को गवाह भी बनाया जाएगा।पुलिस के अनुसार देवा ने पत्नी व बेटे की हत्या के बाद प्रेमिका को फोन पर बताया कि मैंने दोनों की हत्या कर दी है, अब तू मेरे साथ रहने यहां आ जाना।हालांकि प्रेमिका और उसके परिजनों ने देवा की बात को मजाक समझा था।


Read More… Hansal Mehta;17 साल के लिव इन के बाद 54 की उम्र में शादी


 गला दबाकर मार डाला मां बेटे को
घटना वाली रात देवा मोबाइल पर प्रेमिका से बात कर रहा था। पत्नी संगीता ने आपत्ति ली तो दोनों में झगड़ा हुआ।संगीता ने देवा को लात मार दी।बेटे को भी पीटा।इसके बाद गुस्से में आए देवा ने संगीता का गला दबा दिया।बाद में रस्सी से भी गला घोंटा।बेटा जोर जोर से रोने लगा उसका भी रस्सी से गला दबा दिया।पुलिस ने आरोपी देवा को गिरफ्तार कर लिया है।