Badwani MP: कार और बाइक की भिंड़त, 1 की मौत, 2 घायल

1538

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- ठिकरी थाना अंतर्गत लगातार दवाना मार्ग पर हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है। केरवा आईटी कॉलेज के सामने बाइक ओर कार की जोर दर भिंड़त हो गयी जिसमें कार मार्ग से करीब 5 फीट नीचे खेत मे जा पलट गई। कार केरवा के त्रिवेणी पाटीदार की बताई जा रही है जो कि केरवा से ठिकरी की ओर जा रही थी।

बाइक सवार बड़वानी निवासी बताये जा रहे हैं जो कि ठीकरी से बड़वानी की ओर जा रहे थे तब ही यह हादसा केरवा आईटी कॉलेज के करीब हुआ। हादसे को देखने के देखने सैंकड़ों लोगो की मौके पर भीड़ लग गयी। बाइक सवार हुकुम यादव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया| वही साथी हरीश यादव घायल हुए है।

वही कर चालक भी घायल हुआ है, दोनों घायलों को ठीकरी स्वास्थ्य केंद्र पुलिस की सहायता से लाया गया तो मृतक को हाईवे एम्बुलेंस की सहायता से ठीकरी भेजा गया है। बताया जा रहा है मृतक मेडिकल लाइन में कार्यरत था जो कि ठीकरी से बड़वानी की ओर लौट रहा था, उसी दौरान यह हादसा हुआ।