बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट
बड़वानी- थाना पुलिस ने खदान मोहल्ला बड़वानी में एक तूफान गाड़ी की चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गई तूफान गाड़ी को किया जप्त पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया पूरे मामले का खुलासा
बड़वानी- दिनांक 02.12.2021 को फरियादी मोहम्मद कासिम पिता निजाम खाँ खदान मोहल्ला बड़वानी ने थाना बड़वानी आकर रिपोर्ट कि थी कि तूफान गाड़ी MP 69 B 0459 को रात में पशुपति नाथ मन्दिर के पास खदान मोहल्ला बड़वानी से कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम गठित कर बड़वानी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर वैज्ञानिक, मनोवैज्ञानिक एवं तकनीकी माध्यम से चोरी गई तूफान व आरोपियों की पतारसी करते हुए व उज्जैन से संदेही वसीम पठान पिता अल्ताप पठान निवासी दूसरा आरोपी आमीर अली पिता नुरअली उम्र 36 वर्ष निवासी सदर बाजार मेन रोड़ इन्दौर को हिरासत में लेकर वैज्ञानिक, तकनीकी एवं मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करते तूफान वाहन को चोरी करना कबूल किया।
आरोपियों से पूछताछ में बताया कि उन दोनों का अक्सर काम से बड़वानी आना जाना लगा रहता है। इसी दौरान दोनों आरोपियों ने खदान मोहल्ला बड़वानी से तूफान वाहन अपने साथी दिनेश पिता बालचंद जाधव उम्र 37 वर्ष निवासी उज्जैन एवं प्रमोद पिता मनोहर शर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी आनंद नगर बड़वानी के साथ चुराकर ले जाना बताया|
कोतवाली बड़वानी पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से चोरी गया मश्रुका तूफान गाड़ी जप्त कर फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं दीपक कुमार शुक्ला (पुलिस अधीक्षक)-