Badwani MP: केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानून वापस लिये जाने पर किसानों ने रैली निकालकर मनाया जश्न, की नारेबाजी

596

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लिये जाने और किसानों की अन्य मांगों पर जल्द विचार करने की बात पर आज नर्मदा बचाओ आंदोलन के बैनर तले किसानों ने रैली निकालकर मनाया जश्न, पुराने कलेक्ट्रेट कार्यालय पर एकत्रित होकर की नारेबाजी

बड़वानी: नर्मदा बचाओ आंदोलन के बैनर तले आज बड़वानी जिला मुख्यालय पर किसानों ने एक और जहां बाइक रैली निकाली वहीं पुराने कलेक्ट्रेट कार्यालय पर एकत्रित होकर जश्न मनाया।

कांग्रेस नेता राजन मण्डलोई का कहना है कि सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लिये जाने के बाद खत्म हुए किसान आंदोलन के चलते यह जश्न मनाया है।

किसान इस बात पर भी खुश हैं कि केंद्र सरकार द्वारा एमएसजी सहित अन्य किसानों की मांगों पर जल्द समाधान निकालने का वादा किया है।

उनका कहना है कि किसानों ने तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लिए जाने को लेकर लंबा संघर्ष किया है और किसानों के गांधीवादी संघर्ष के चलते केंद्र सरकार ने बिल वापस लिए हैं इसलिए वह जश्न मना रहे हैं।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, राजन मण्डलोई (पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कांग्रेस)-