Badwani MP: देर रात हुई बारिश और तेज हवा की आंधी से मक्का की फसल बर्बाद

किसानों ने सरकार से की मुआवजे की गुजारिश

1116

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी: जिले में शनिवार देर रात में हुए तेज अंधड़ व बारिश से मक्का की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है, वहीं किसानों ने सरकार से मुआवजे की गुजारिश की है।

जिले में राजपुर क्षेत्र में हुई तेज हवा आंधी और बारिश से ग्राम रणगांव रोड और गोनपुरा के किसानों की मक्का की फसल खेत में आड़ी पसर गई है जिससे किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है।

बारिश से खेतों में खड़ी मक्का की फसल भी भीग गई है और खेतों में पकी खड़ी फसल भी आड़ी पसर गई है।

वही अंधड़ और बारिश के कारण हुए नुकसान को देखकर किसान चिंतित दिखाई दिए हैं। वहां के रणगांव रोड निवासी किसान कैलाश ने बताया कि कल हवा के साथ आंधी चली जिसमें पूरी फसल बर्बाद हो गई। करीब 2 एकड़ में मक्की बोई थी कच्ची मक्के की लेकिन अब इसमें कोई फसल आ नहीं सकती। मुझे मक्का की फसल में करीब 40 से 50 हजार का खर्च आया था और करीब एक लाख की फसल पकती।

वहीं किसान ने सरकार से गुज़रिश की है कि सरकार हमें कुछ मुआवजा दे, हम छोटे किसान हैं वहीं क्षेत्र के पटवारी को फसल बर्बादी की सूचना दे दी गई है।

पटवारी ने कहा कल खेत को देखने आएंगे।

वहीं गढ़पुरा के किसान मांगीलाल गंगा ने बताया कि कल हवा के साथ आंधी आई थी और सारी फसल नष्ट हो गई, यह खरीफ फसल डेढ़ एकड़ में बोई गई है।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, कैलाश (किसान)-

 

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, दिनेश राठौड़ (किसान)-

 

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, मांगीलाल गंगा (किसान)-